स्मार्ट सिटी का कार्य सराहनीय नेक्स्ट लेवल पर जा रहा शहर

मुख्य सचिव ने किया स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण



भोपाल। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी शहर को शहर से उपर के लेवल पर लेकर जा रही है। इससे आने वाले दिनों में भोपाल की तस्वीर ही बदल जाएगी। विकास कार्य में आ रही बाधाओं को दूर किया जाएगा, ताकि कार्य तय समय-सीमा में पूर्ण हो सकें। 
यह बात मंगलवार को भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचेे मुख्य सचिव श्री सुधि रंजन मोहंती ने कहीं। उन्होने स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की व कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे, संभाग आयुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चैयरमेन व कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े, बीएससीडीसीएल ईडी व नगर निगम आयुक्त बी. विजय दत्ता और बीएससीडीसीएल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सिंह आदि मौजूद थे। 
इस दौरान श्री मोहंती कमर्शियल कॉम्पलेक्स, बुलेवर्ड स्ट्रीट, हाट बाजार, गर्वन्मेंट हाउसिंग फेस-1, दशहरा मैदान आदि प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होनें निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की सराहना भी की साथ ही प्रोजेक्ट्स में आ रही बाधाओं के संबंध में बीएससीडीसीएल के अधिकारियों के साथ चर्चा की। मुख्य सचिव श्री मोहंती ने टी.टी. नगर में निर्माणाधीन हाट बाजार के सामने कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश समस्त अधिकारियों को दिये। साथ ही टी.टी. नगर स्टेडियम में आने वाले खिलाडि़यों के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा विकसित की गई पार्किंग में पेविंग ब्लॉक लगाने को भी कहा। उन्होनें बाधाओं को दूर कर कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव श्री मोहंती ने एबीडी एरिया के मोनेटाईजेशन का प्लान भी देखा। उल्लेखनीय है कि भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा टी.टी. नगर क्षेत्र की 342 एकड़ जमीन पर एबीडी प्रोजेक्ट के अंतर्गत काम रहा है। इस प्रोजेक्ट में वर्तमान में कमर्शियल कॉम्पलेक्स, हाट बाजार, गर्वन्मेंट हाउसिंग फेस-1एवं फेस-2, दशहरा मैदान और 18 किलोमीटर के रोड नेटवर्क का कार्य प्रारंभ किया गया है। शासकीय कर्मचारियों के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा गर्वन्मेंट हाउसिंग प्रोजेक्ट में 3200 शासकीय आवासों का निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा पहले चरण के 160 शासकीय आवास शासन को सौंप दिये जाएगें। स्मार्ट सिटी द्वारा लगभग 1000 आवासों का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। एबीडी एरिया के मुख्य मार्ग के रूप में बुलेवर्ड स्ट्रीट का निर्माण किया जा रहा है। यह क्षेत्र की सबसे चौड़ी सड़क है। जो 45 मीटर चौड़ी होगी। इसके दोनों तरफ यूटीलिटी टनल बनाई गई है। 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट