‘सलूब्रीअस सोजर्न’ से चिन्हित हुआ सागर पब्लिक स्कूल कटारा एक्सटेंशन का पहला वार्षिकोत्सव  

 



  • सागर पब्लिक स्कूल, कटारा एक्सटेंशन का पहला वार्षिकोत्सव  ।



  • वार्षिकोत्सव 'सलूब्रीअस सोजर्न' की थीम पर आधारित  


 



  • डॉ विनय मिश्रा, मनोवैज्ञानिक और मनोविज्ञान के प्रोफेसर वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि । 

  • 350+ सागराईट्स ने वार्षिकोत्सव में भाग लिया और अपनी कल्पना व रचनात्मकता से विविध गुणों का प्रदर्शन कर जीवन को बेहतर व विश्व को जीतने का संदेश दिया



भोपाल, 21 दिसम्बर, 2019 : सागर पब्लिक स्कूल कटारा एक्सटेंशन का पहला वार्षिकोत्सव बेहद रचनात्मक प्रस्तुतियों से हुआ । वार्षिकोत्सव मे 350+ सागराईट्स शामिल हुये जिन्होने अपनी कल्पना व रचनात्मकता से मानवता के विविध गुणो को प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा का परिचय किया और स्कूल के सिद्धांत 'लिविंग द वरच्यु' से जोड़ा । वार्षिकोत्सव  'सलूब्रीअस सोजर्न' की थीम पर आधारित रहा जिसमे डॉ विनय मिश्रा, मनोवैज्ञानिक और मनोविज्ञान के प्रोफेसर वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि रहे आकर्षक परिधानो, गीत-संगीत, नृत्य एवं अभिनय प्रतिभा से सागराईट्स ने 'सलूब्रियस सोजर्न' की थीम से विभिन्न गुणो के माध्यम से अच्छा और स्वस्थ जीवन जीने को दर्शाया ।  सागराईट्स ने यूफोनिक वॉयेज में माधुर ध्वनियों से सबका स्वाग्तकर मन मोह लिया । उन्होने हेल्थ हारबर्स की प्रस्तुति से  प्रोत्साहन, प्रतिबद्धता के गुणों की प्रस्तुति दी। उन्होने ब्रह्मांडीय संगम से ब्रह्मांड की अवधारणा को प्रदर्शित करके स्वीकृति, रचनात्मकता, उत्कृष्टता, विश्वास और एकता के गुणों को प्रसारित किया । सागराइट्स ने विनय, सम्मान, उत्साह, विश्वास और सच्चाई के गुणों को जोड़ा और आनंद और आनंद के साथ परिपूर्ण संतुलन में प्रस्तुति दी। सागराइट्स ने विनय, सम्मान, उत्साह, विश्वास और सच्चाई के गुणों को आनंद से जोड़कर ब्लिस्स और बैलंस को दर्शाया। वाईस  प्रिंसिपल प्राची वर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट साझा की और अभिभावकों के समक्ष स्कूल की उपलब्धियों को सूचीबद्ध किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “सागर पब्लिक 


स्कूल में हम सागराईट्स की प्रतिभाओं को गुणो व नैतिक मूल्यों से पोषण करते हैं। सागराईट्स ने आज विभिन्न गुणो से स्वयं का प्रतिनिधित्व किया है और विश्व का नेतृत्व करने के लिए गुण, ज्ञान और कौशल से हमें जीवन में उत्कृष्टता और नेतृत्व करने का संदेश दिया है।” एक पुरस्कार समारोह मे मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।  


सागर ग्रुप के चेयरमैंन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल, डॉ जयश्री कंवर – डायरेक्टर सागर पब्लिक स्कूल और वाईस प्रिंसिपल प्राची वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । छात्रों की प्रशंसा और उन्हें प्रोत्साहित करते हुये अभिभावकों को अपने सम्बोधन मे डॉ विनय मिश्रा ने कहा कि “मुझे स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह मे भाग लेनी की बेह्द खुशी है । मैं स्कूल द्वारा संचालित समग्र शिक्षा व छात्रों के विकास व सदगुणो को स्थापित करने के लिये प्रिंसिपल और शिक्षकों को बधाई देता हूं। हर बच्चा अद्वितीय है मुझे यह कह्ते हुए खुशी हो रही है कि स्कूल की  के शिक्षक छात्रों को ज्ञान के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक के रूप में गुणों से पोषित कर रहे हैं।  अपने प्रेरणादायक संबोधन में सागर ग्रुप के चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ने कहा, "हमारे स्कूल नैतिक शिक्षा पर केंद्रित हैं और हम हर दिन इस प्रणाली का विस्तार करना जारी रखेंगे और राष्ट्र निर्माण के लिये छात्रों को नए अवसर प्रदान करते रहेंगे।" 


वार्षिकोत्सव का समापन धन्यवाद ज्ञापन व स्कूल गान से संपन्न हुआ।


NitishTalwar


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस