सबधाणी क्विज़ कॉन्टेस्ट विजेता टीमों को आनंद ने बांटे 30,000 रू नकद और 25 कम्प्यूटर पेन ड्राइव


एम.पी.पी.एस.सी., रेल्वे, व्यापमं, पुलिस और एस.एस.सी. एक्जाम को क्रेक करने के लिए सामान्य अध्ययन की अतिआवश्यकता रहती है। जिसमें इतिहास, भूगोल, पॉलिटी, इक्नोमिक्स, विज्ञान, संविधान, मिसलेनियस आदि लेटेस्ट जानकारी होनी अतिआवश्यक है। इन विषयों को रोचक बनाने के लिए एतं सामान्य अध्ययन की तैयारी कराने के उद्देश्य से सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट की सभी पाँचों शाखाओं पी. एण्ड टी. चौराहा, लालघाटी, अशोका गार्डन, एम.पी. नगर एतं गुलमोहर में सबधाणी जी.के. क्विज कांटेस्ट आयोजित किया गया। विगत् दिवस आयोजित इस क्विज़ कांटेस्ट में सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने बढ-चढ़कर भाग लिया और सभी उत्साहित दिखे। यह क्विज कांटेस्ट दो चरणों में आयोजित किया गया। पहले चरण में प्रत्येक ब्रांच की सभी टीमों के बीच कॉन्टेस्ट हुआ और जीतने वाली टीमों को 5000-5000 हजार के कुल 30,000 रूपये नकद पुरस्कार दिये गए। पहले चरण में अच्छा परफार्म करने वाले 25-25 विद्यार्थियों को ग्रांड फिनाले के लिए शार्टलिस्ट किया गया। दूसरे चरण में प्रत्येक ब्रांच की जीती हुई टीमों के बीच ग्रांड फिनाले कॉन्टेस्ट सबधाणी कोचिंग की एम.पी.नगर ब्रांच में आयोजित किया गया जिसमें गुलमोहर की सुपर 25 टीम ने बाजी मारी और टीम के सभी 25 सदस्यों को पेन ड्राइत पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये गये। द्वितीय स्थान पर टीम एम.पी.नगर (हॉल-2), तृतीय स्थान पर टीम लालघाटी, चतुर्थ स्थान पर टीम अशोका गार्डन, पांचवे स्थान पर टीम एम.पी.नगर (हॉल-1) एवं छठते और अंतिम स्थान पर टीम पी.एंड.टी चौराहा रहीं। पुरस्कार प्रदान करने के लिए माय एफ एम के आर.जे. मानसी, आर.जे. टीना, बिग एफ एम के आर.जे. अनादी, आर.जे. पिहू, रेड एफ एम के आर.जे. अर्श. आर जे. शैजी और रेडियो मिर्ची के आर.जे. वाणी गेस्ट के रूप में उपस्थित थे । क्विज़ में कुल पाँच राउण्ड रखे गये - पहला सिम्पल राउंड, दूसरा ऑब्जेक्टिव राउंड, तीसरा क्तिक राउंड, चौथा डिस्क्रिप्टित राउंड और पाँचतां ऑडियो-विजुअल राउंड जिसमें स्मार्ट बोर्ड पर अलग-अलग चित्र, ऑडियो, वीडियो आदि के माध्यम से संबंधित प्रश्न पूछे गये। प्रत्येक चरण में 10-10 प्रश्न पूछे गए जिसमें सही उत्तर देने वाली टीम को +10 अंक, गलत उत्तर देने वाली टीम को -10 एवं उत्तर न बताकर पास करने वाली टीम को 0 अंक दिए गए। क्विज कांटेस्ट में सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री आनंद सबधाणी द्वारा विद्यार्थियों के सम्मुख प्रश्न रखें


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट