सागर पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल राष्ट्रीय आईसीटी शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित


भोपाल, दिसम्बर 24, 2019: सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर की वाईस प्रिंसिपल श्रीमती  मृदु प्रकाश सक्सेना को वर्ष 2017 के लिए राष्ट्रीय सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हे भारत सरकार के माननीय मानव संसाधन विकास, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, श्री संजय धोत्रे द्वारा लर्निंग प्रक्रिया को शिक्षा के क्षेत्र मे सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) का उपयोग करने के लिए प्रदान किया गया मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षा में आईसीटी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एन.सी.ई.आर.टी –सी.आई.ई.टी. के पहल से यह की घोषणा की गई थी। एन.सी.ई.आर.टी द्वारा आयोजित नई दिल्ली में एक समारोह में सुश्री सक्सेना को पुरस्कार और रजत पदक प्रदान किया गया । उन्हे यह पुरुस्कार बच्चो के लिये बनाई गई ई-मैगज़िन के लिये प्रदान किया गया जिसमें उन्होने ब्च्चो की भावना को सुंदर ग्राफिक्स के माध्यम से प्रस्तुत कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। श्रीमती  सक्सेना भारत के 43 शिक्षकों में शामिल हैं जिन्हें यह पुरस्कार प्राप्त हुआ ।बाद में सभी पुरस्कार विजेता माननीय मानव संसाधन मंत्री, भारत सरकार श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' से मिले।


 


सागर ग्रुप के चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ने श्रीमती  मृदु प्रकाश सक्सेना को पुरस्कार और उपलब्धि के लिए बधाई दी। सुश्री सक्सेना ने अपने संदेश में आभार व्यक्त करते हुए सागर पब्लिक स्कूल के सभी संकायों को सहयोगात्मक प्रयासों के लिए यह पुरस्कार समर्पित किया।


 


 Contact:  Nitish Talwar


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस