सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड मे रक्त दान शिविर का आयोजन 

 



  • सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड व सागर न्यूट्रीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियो ने रक्त दान शिविर मे भाग लिया



  • शिविर मे 53 यूनिट रक्त दान हुआ



  • रक्त दान शिविर का आयोजन इंडियन रेड क्रास सोसाईटी के संयोजन से हुआ 



  • रक्त दान शिविर से अस्पताल के लोगों की जान बचाने में बहुत मदद मिलेगी


 



भोपाल /अब्दुल्लागंज, 29 नवंबर, 2019 सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड व सागर न्यूट्रीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड अपने गुणवत्ता यार्न, निटिड फैब्रिक व राइस उत्पादो के साथ-साथ समुदायो की सेवा के लिये जाने जाते  है । आज ग्रुप के चैयरमैंन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन कंपनी के कैम्पस तामोट गांव, तहसील गोहरगंज, जिला ओबेदुल्लागंज मे रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ रक्त दान शिविर का आयोजन इंडियन रेड क्रास सोसाईटी के संयोजन से हुआशिविर मे सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड व सागर न्यूट्रीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियो ने भाग लिया और 53 यूनिट रक्तदान किया। । समाज में अपने योगदान के लिए सभी सहभागी रक्त दाताओं व कर्मचारियो को प्रशंसा प्रमाण पत्र और रक्तदाता दाता का कार्ड प्रदान किया गया। 


शिविर से एकत्र किए गए रक्त स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आने वाले जरूरतमंद मरीजों को प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर इंडियन रेड क्रास सोसाईटी के बल्ड बैक व पैथोलाजी लैबोरेट्री के कार्यकारी निदेशक डॉ ओ पी श्रीवास्तव ने कहा, "हम सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड व सागर न्यूट्रीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की पूरी टीम का रक्तदान शिविर के सफल आयोजन का धन्यवाद करते हैं इस रक्तदान शिविर की सफलता से उन्होने अन्य इकाइयों के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है। एकत्रित रक्तदान से हमे कई जिंन्दगी बचाने में मदद मिलेगी।” सागर ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री सिद्धार्थ सुधीर अग्रवाल ने कहा, ” "हमारी इकाइयां ग्राम तमोट के समुदायो के लोगों की सेवा के लिए सदैव काम करती रहेंगी। हम समुदायों की सेवा  व अपने सकारात्मक काम को जारी रखेंगे और आयोजित रक्तदान शिविर इस दिशा में ह्मार एक और कदम है।" ईकाई के कार्यकारी निदेशक, श्री वी. के. जैन ने कहा, "हमारी ताकत हमारे कर्मचारी और उनका दृड़ संकल्प हैं जो समुदाय की सेवा में विश्वास रखते हैं। मैं अपने कर्मचारियों के द्वारा रक्तदान शिविर से जीवन बचाने की पहल के महान उद्देश्य के लिए उनका धन्यवाद करता हूं और उनके द्वारा समुदायों की सेवा के प्रयासो को नमन करता हूं  ।"


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस