रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी टैलेंट हंट का आयोजन 22 को

- करियर मार्गदर्शन के साथ छात्रों को मिलेगा अपने ज्ञान को परखने का मौका 


- टैलेंट हंट में कक्षा 9 वीं से लेकर 12 वीं तक के छात्र ले सकेंगे हिस्सा


भोपाल। स्कूली छात्रों की प्रतिभा को परखने का मौका देने एवं करियर मार्गदर्शन के उद्देश्य से रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी की ओर से टैलेंट हंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, देवास, होशंगाबाद, राजगढ़, शाजापुर, बेतुल के स्कूलों के कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इसके तहत पहले चरण में प्रत्येक जिले में स्कूली छात्रों के लिए करियर काउंसिलिंग सत्र आयोजित हुए और छात्रों ने टैलेंट हंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। 


टैलेंट हंट के अब अंतिम चरण में रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल में 22 दिसंबर को टैलेंट हंट एग्जाम आयोजजि किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक जिले से रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र हिस्सा  लेंगे और अपने ज्ञान को परखेंगे। एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे  जिसमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग एबिलिटी, सामान्य ज्ञान, न्यूमेरिकल एबिलिटी और कम्प्यूटर के प्रश्न शामिल होंगे। एग्जाम में प्रत्येक कक्षा के बेस्ट 3 छात्रों को लैपटॉप, टेबलेट, स्मार्टफोन दिया जाएगा। इसके  साथ ही प्रत्येक कक्षा के टॉप-10 टॉपर्स को रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने पर फीस में 90 प्रतिशत की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। टैलेंट हंट एग्जाम 22 दिसंबर को सुबह 12 से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 


जनसंपर्क विभाग


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस