राधारमण नोडल क्रिकेट का आगाज

पहला लीग मैच सिस्टेक आर ने जीता



भोपाल। राधारमण समूह परिसर के क्रिकेट मैदान पर आज प्रतिष्ठित आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट का आगाज हुआ। दस दिनों तक चलने वाले इस  टूर्नामेंट का शुभारंभ राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने भाग ले रही टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर टीमों ने अपने-अपने काॅलेजों के झंडे लेकर मैदान के चारों ओर चक्कर लगाकर अपनी आमद दर्ज कराई। राधारमण समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा एवं डायरेक्टर अनुराग जैन इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे।
टूर्नामेंट का पहला लीग मुकाबला सिस्टेक आर और ट्रिनिटी समूह के बीच हुआ जिसमें सिस्टेक आर ने टाॅस जीतकर पहले बाॅलिंग करने का निर्णय लिया। ट्रिनिटी की टीम की ओर से राहुल कुमार ने सर्वाधिक 38 रन बनाये। उन्होंने यह स्कोर 24 बालों का मुकाबला कर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से खड़ा किया। दूसरे सफल बल्लेबाज रविशंकर रहे जिन्होंने 10 बालों पर 8 रन बनाए। सिस्टेक की ओर से सिद्धार्थ परेती 2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकिट लिया तो वहीं अभिषेक मिश्रा ने 1 ओवर में 11 रन देकर 1 विकिट झटका।
ट्रिनिटी ने 8 ओवर पर 3 विकिट के नुकसान पर 63 रन बनाए। इसके जवाब में सिस्टैक आर की टीम ने 6.1 ओवर मे 1 विकिट पर 64 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। टीम की ओर से केसर अली ने 14 बालों पर 1 चौका व 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। दूसरे बल्लेबाज धीरज सिंह ने 21 बालों मे 4 चैकों की मदद से 26 रन का स्कोर खड़ा किया। केसर अली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।  














With Regards.


Prakash Patil


Media Relations Officer














Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस