“परिर्वतन की लहरें“ थीम पर मना कैम्पियन का वार्षिकोत्सव

 छात्राओं ने डाँस के द्वारा मंच पर दिखाया महिला सशक्तिकरण का रूप
छात्रों ने प्रस्तुत किए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य व नाटकों की हुई प्रस्तुति



भोपाल, 30 नवम्बर 2019। तराने और अलापों पर पेश नृत्य, रंगारंग नाच गान, रमे हुए गीत और नन्हें-मुन्नों की पारम्परिक पोशाकों ने ऐसा समां बांधा की माहौल विविध रंगों में रंग गया। बाल कलाकारों के पारंपरिक नृत्य, नाटकों आदि ने दर्शकों को सम्मोहित कर लिया। मौका था, कैम्पियन स्कूल अरेरा काॅलोनी भोपाल के 54वें वार्षिकोत्सव 2019 में परिर्वतन की लहरें थीम व विषय पर विद्यालय के वार्षिकोत्सव के आयोजन का। परिर्वतन की लहरें थीम के द्वारा “जीवन के विभिन्न पड़ावों में परिर्वतन को दिखाने के उद्देश्य को लेकर यह वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। जहाँ कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, नाटकों, मियाय, शैडों डाँस साँस्कृतिक कला और वादन कला की अद्भूत छठा बिखेरी। वार्षिकोत्सव के दिन शुरूआत स्कूल बैंड ने अपने बैंड की शानदार धुन पर मुख्य अतिथि श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव आईएएस उप सचिव स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में श्री सिमांत सक्सेना अस्सिटेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट एवं प्राचार्य फाॅदर डाॅ. अथनस लकड़ा एस.जे.,का स्वागत करके की एवं इनके द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके की गई। कार्यक्रम की शुरूआत छात्रों द्वारा प्रार्थना व स्वागत गीत गाकर व इस गीत के ऊपर किए गए प्रार्थना नृत्य की सुंदर प्रस्तुति के साथ की गई। छात्राओं के समूह नृत्य ने मंच पर महिला सशक्तिकरण के रूप को प्राचीनाकल से लेकर आज वर्तमान काल तक प्रस्तुत किया। विद्यालय की वार्षिक रिर्पाट स्कूल कैप्टन मास्टर आर्यन वाधवानी द्वारा प्रस्तुत की गई। विभिन्न वार्षिक पुरस्कारों में आकादमिक, स्कालरशिप, मैरिट स्कालरशिप, शिक्षा व खेलकूद के विभिन्न क्षेत्रों के ऑल राऊडर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।  “परिर्वतन की लहर“ नामक हास्य नुक्कड़ नाटक को सभी लोगों द्वारा खूब सराहा गया। इसके बाद छात्रों द्वारा फ्यूज़न डाँस, जगलिंग व हिप हाॅप, कि ऐसी प्रस्तुति की गई की सभी लोग थिरकने पर मजबूर हो गए।  ब्लिस ऑफ बाॅडी, माईंड एंड सोल (फिट इंडिया) के माध्यम से फिटनेस का संदेश दिया गया। शैड़ो प्ले के द्वारा छोटे बच्चे से लेकर मिस्टर कैम्पियन बनने के सफर को बताया गया।  अंग्रेजी के नाटक द्वारा आज के दिनों में इंटरनेट का लिमिटेड इस्तेमाल करने को प्रस्तुत किया गया। विभिन्न वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी जिसमें हारमोनियम, गिटार, वायलिन, तबला, की-बोर्ड इत्यादि को नन्हे-मुन्हें छात्र-छात्राओं व बच्चों द्वारा विभिन्न तरीके से प्रस्तुत किया गया। आज के दिन के मुख्य आकर्षणों में से एक था ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम जिसमे विभिन्न प्रदेशों के साँस्कृतिक नृत्यों, मियाम एक्ट,शैडों डाँस व छात्र-छात्राओं की उपलब्धि इत्यादि की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के सेकेण्डरी सेकशन के करीब 1000 से ऊपर बच्चों ने एक मंच में आकर व भाग लेकर इस समारोह की भव्यता बढ़ाई।  मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक भाषण में कहा-“विद्यालय जीवन में वार्षिकोत्सव का विशेष महत्व है, क्योंकि इसका उद्देश्य सदैव विद्यार्थियों में आत्म-संयम, विद्यालय की प्रगति में सहयोग देना और अभिभावकों से संपर्क स्थापित करना होता है“। इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को बहिर्मुखी होकर विकसित होने का पूरा मौका मिलता है। मुख्य अतिथि एवं गेस्ट ऑफ ऑनर को प्राचार्य फादर द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस भव्य वार्षिकोत्सव और सम्मान कार्यक्रम को प्राचार्य फादर व उपप्राचार्य फादर की अगुवाई में साँस्कृतिक विभाग के सभी सदस्यों व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के सक्षम् मागदर्शन व नेतृत्व में तैयार किया गया था । अंत में सभी को उप प्राचार्य फादर अमृतलाल टोप्पो द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया। 
 फादर डाॅ. अथनस लकड़ा एस. जे.


  प्राचार्य 
   कैंपियन स्कूल , अरेरा कालोनी भोपाल


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस