नियमितीकरण के संकल्प के साथ पॉलिटेक्निक अतिथि व्यख्याताओं का साँची से भोपाल की ओर कूंच


प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संगठन सचिव दिनेश कुमार सेन ने बताया कि पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं ने साँची बौद्ध स्तूप पर एकत्रित होकर नियमतिकरण के सामूहिक संकल्प  के साथ नियमितीकरण भविष्य सुरक्षा अधिकार यात्रा के साथ तिरंगा लेकर घंटानाद ध्वनि के साथ यात्रा की शुरुआत की। चुकी चुनाव से पूर्व कांग्रेश के वचन पत्र में नियमितीकरण वादे के उलट गेट एग्जाम के माध्यम से भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जब कि पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याताय  विगत 5 वर्षों से नियमितीकरण को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे है।  पद यात्रा के माध्यम से मध्यप्रदेश की असंवेदनशील सरकार को घंटा बजाते हुए अपने दिए हुए नियमितीकरण के वचन निभाने की मांग करते हुए पैदल मार्च कर रहे है।

 यात्रा के प्रथम दिन में ग्वालियर, भोपाल, रायसेन, बैढन, शिवपुरी, भिंड, सीहोर,आगर- मालवा, हरदा, से पॉलीटेक्निक अतिथि व्याख्याता शामिल हुए जिसमे मुख्य रूप से अध्यक्ष अखलेश सेन, उपाध्यक्ष निशान्त चौरसिया,आंदोलन समिति के संयोजक विजय कुमार याग्निक, सहसचिव प्रकाश चंद्र दुबे,समस्त जिला एवं संभाग संयोजक देवीदीन अहिरवार, ऋषभ पटसारिया, देवेंद्र त्रिपाठी, अमित तिवारी, समीर मुलताई, महेंद्र अहिरवार, मनीष पटेल एवं अन्य अतिथि व्याख्याता शामिल हुए।

 

Popular posts from this blog

10 साल में कोरोना से भी बड़ा खतरा बनेगा क्लाइमेट चेंज

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

5 वर्ष में आएंगे 50 चीता