नर्सिंग कॉलेज के व्दारा स्टूडेंट्स से इंटर्नशिप के नाम से  अवैध वसूली

नर्सिंग छात्र संगठन ने की रजिस्ट्रार से  शिकायत -NSO


नर्सिंग छात्र संगठन ने MPNRC का घेराव कर  रजिस्टार से इंदौर नर्सिंग कॉलेज के द्वारा GNM तृतीय वर्ष के नर्सिंग के छात्र -छात्राओं से इंटर्नशिप के नाम पर   15 हजार रुपये /स्टूडेंट्स अवैध बसूली की शिकायत की और स्टूडेंट्स की समस्या का समाधान ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी साथ ही नर्सिंग कॉलेज के व्दारा  स्टूडेंट्स को धमकियां दी जा रही हैं कि पैसे ना देने पर शार्ट अटेंडेन्स  दिखा के आगामी परीक्षा नही देनी दी जाने की बात कही है।  इन छात्रों के साथ कुछ भी गलत होता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज प्रशाशन व मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉउंसिल की रहेगी  रजिस्टार महोदया ने 24 घंटे के समय में समस्या का समाधान की बात कही है  छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कर्मा  और मोहिनी ,गोपाल,गोविन्द,माधुरी,शालिनी सेन,भावना दोगाया,शालिनी पचाया उर्मिला डावर, नमिता, ममता पटेल,यतीन दर्शना  आदि छात्र छात्राओं ने कहा अगर कॉलेज के द्वारा परीक्षा देने नही दिया तो मध्यप्रदेश कॉउंसिल के सामने करेँगे भूखहड़ताल

प्रवीण सिंह राजपूत प्रदेश अध्यक्ष

मनीष कर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस