महामहिम उपराष्‍ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने वेकोलि को सर्वाधिक सात (07) पुरस्कारों से नवाजा


 

कल विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के खान सुरक्षा महानिदेशालय के वर्ष 2015 और 2016 के राष्‍ट्रीय सुरक्षा पुरस्‍कार (खान) वितरण समारोह में महामहिम उपराष्‍ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को देश के खनन उद्योगों में सुरक्षा पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियों में सर्वाधिक सात (07) पुरस्कारों से सम्मानित किया।

 

वर्ष 2015 और 2016 के सुरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह में बल्लारपुर क्षेत्र की बीसी 3-4 (दो पुरस्कार), पाथाखेड़ा क्षेत्र की तवा-1 (दो पुरस्कार), वणी क्षेत्र की निलजई ओसी, उमरेड क्षेत्र की उमरेड ओसी, चंद्रपुर क्षेत्र की माना इनक्लाइन खदान को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार मिले।

 

उक्त पुरस्कार टीम वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र, संबंधित क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक और खदान प्रबंधकों ने ग्रहण किये। इस अवसर पर वेकोलि के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री अजित कुमार चौधरी, महाप्रबंधकगण सर्वश्री उदय कावले, आलोक कुमार, ए. सी. सिंह, पी. के. चौधरी, तरुण कुमार श्रीवास्तव, ए. के. दीक्षित, त्रि-पक्षीय सुरक्षा समिति के सदस्यगण और सुरक्षा विभाग की टीम प्रमुखता से उपस्थित रही। अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र ने इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए टीम वेकोलि के प्रत्येक सदस्य को बधाई दी।

 

विदित रहे कि, राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खान) श्रम एवं रोजगार, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उच्च कोटि की सुरक्षा उपलब्धियों की पहचान कराने और खानों में सुरक्षा मानकों में सुधार के लिए खनन उद्योगों को प्रदान किये जाते हैं।

 

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस