मध्यप्रदेश लेखक संघ के वार्षिक समारोह में सम्मानित होंगे 22 साहित्यकार 

भोपाल । मध्यप्रदेश लेखक संघ के स्वर्ण जयंती वर्ष का शुभारंभ एवं वार्षिक सम्मान समारोह 5 जनवरी 2020 को मानस भवन में आयोजित किया जायेगा जिसमें वर्ष 2019 के वार्षिक साहित्यिक सम्मान प्रदान किये जायेंगे । उक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रादेशिक मंत्री कैलाश चन्द्र जायसवाल ने  बताया कि इस वर्ष संघ के प्रतिष्ठित "अक्षर आदित्य सम्मान" से जबलपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. राजकुमार "सुमित्र" को, "सारस्वत सम्मान" से मुरैना के साहित्यकार श्री गंगाशरण "प्यासा" को तथा अरविन्द चतुर्वेदी स्मृति साहित्य सेवा सम्मान से भोपाल के पं. सुरेश तांतेड़ को अलंकृत किया जायेगा । अन्य प्रतिष्ठित सम्मानों में "डाॅ. सरोजिनी कुलश्रेष्ठ कहानी सम्मान" भोपाल के प्रसिद्ध कहानीकार श्री मुकेश वर्मा को, "इन्जीनियर प्रमोद शिरढ़ोणकर 'विरहमन' स्मृति राष्ट्र प्रेरणा सम्मान" मुरैना के वरिष्ठ कवि श्री भगवती प्रसाद कुलश्रेष्ठ को तथा "वल्लभदास शाह अनुवाद सम्मान" भोपाल के श्री इन्दु प्रकाश कानूनगो को प्रदान किया जायेगा । "सरदार दिलजीत सिंह "रील" व्यंग्य सम्मान" वर्ष 2018 - विदिशा के व्यंग्यकार डाॅ. सुरेश गर्ग तथा वर्ष 2019 - भोपाल के व्यंग्य उपन्यासकार श्री मलय जैन  को दिया जायेगा  जबकि "संतोष तिवारी समीक्षा सम्मान" से शिवपुरी की डाॅ. पद्मा शर्मा तथा "पं. बृजवल्लभ आचार्य संस्कृतज्ञ सम्मान" से देवप्रयाग के डाॅ. कृपा शंकर शर्मा को अलंकृत किया जायेगा । "पुष्कर जोशी सम्मान" से भोपाल के श्री कुमार सुरेश को, "देवकी नंदन माहेश्वरी सम्मान" से भोपाल की डाॅ. वर्षा चौबे को तथा "अमित रमेश शर्मा मंचीय हास्यव्यंग्य कवि सम्मान" से ग्वालियर के श्री महेन्द्र भट्ट को सम्मानित किया जायेगा । महू की रचनाकार श्रीमती नीता श्रीवास्तव को "काशीबाई मेहता सम्मान" तथा भोपाल की कवयित्री श्रीमती सीमा हरि शर्मा को "कमला चौबे स्मृति लेखिका सम्मान दिया जायेगा । गीत विधा पर केन्द्रित "हरिओम शरण चौबे सम्मान" इस वर्ष शिवपुरी  के गीतकार डाॅ. मुकेश "अनुरागी" को, "स्व. रामपूजन मलिक स्मृति नवोदित गीतकार सम्मान" भोपाल के युवा कवि श्री चित्रांश वाघमारे को तथा "मालती बसंत नवलेखक सम्मान" भोपाल के बाल रचनाकार श्री हर्ष सक्सेना को प्रदान किया जायेगा । लोकभाषाओं पर केन्द्रित "कस्तूरी देवी चतुर्वेदी लोकभाषा सम्मान" इस वर्ष दतिया के बुन्देली कवि श्री हरिकृ्ष्ण "हरि" को तथा "हरीश निगम स्मृति मालवी भाषा सम्मान" इन्दौर के श्री नंद किशोर चौहान को दिया जायेगा । इस वर्ष के " मेहमूद ज़की स्मृति ग़ज़ल सम्मान" से खरगोन के श्री राज "सागरी" को अलंकृत किया जायेगा । "उत्कृष्ट इकाई सम्मान" इस वर्ष संघ की टीकमगढ़ इकाई को दिया जायेगा ।

कैलाश चन्द्र जायसवाल 

प्रादेशिक मंत्री

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट