कुक्षी से गुजरात तक चलेगा क्रूज़


अगले वर्ष से पर्यटकों के लिए कुक्षी से बड़वानी होते हुए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (गुजरात) तक क्रूज़ चलाने की भी योजना है, साथ ही मध्‍यप्रदेश में हम जल्द ही फ़िल्म पर्यटन की नीति भी लाने वाले हैं यह जानकारी म.प्र. के सचिव पर्यटन और प्रबन्ध संचालक श्री फ़ैज़ अहमद क़िदवई ने प्रदेश के टूर ऑपरेटर और ट्रेवल एजेंट्स की कार्यशाला में देते हुए बताया कि म.प्र. में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं साथ ही राष्ट्रीय पर्यटन परिदृश्य में मध्यप्रदेश पर्यटन की दृश्यता बहुत अधिक और अच्छी है, इसका श्रेय, श्री क़िदवई ने टूर ऑपरेटर्स और ट्रेवल एजेंट्स को भी दिया। इसके साथ ही श्री क़िदवई ने कार्यशाला में उपस्थित टूर ऑपरेटर्स और ट्रैवल एजेंट्स से अधिक से अधिक संख्या में मध्य प्रदेश पर्यटन के साथ रजिस्टर्ड होने का आह्वान भी किया, श्री क़िदवई ने प्रदेश के नए ट्रेवल एजेंट्स और टूर ऑपरेटर्स के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रारंभ किये जाने की योजना बनाने के लिए कहा।


इससे पूर्व कार्यशाला में मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की ओर से श्री युवराज पडोले उपसंचालक, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड और श्री अजीत भास्कर महाप्रबंधक, बिजनेस डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने में मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की और मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम की गतिविधियों और प्रयासों पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रकाश डाला।


इस कार्यशाला में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं उत्सव की जानकारी भी दी गई ,जिसमें मांडू उत्सव ( माण्डू) जो कि 28 दिसंबर 2019 से 1 जनवरी 2020 तक आयोजित होगा इसके साथ ही चर्तुथ जल महोत्सव (हनुवंतिया) में 03 जनवरी से 02 फरवरी 2020 तक आयोजित होगा, हृदय दृश्यम संगीत कार्यक्रम 11 और 12 जनवरी 2020 को राजधानी भोपाल में आयोजित होगा और नमस्ते ओरछा( ओरछा) कार्यक्रम 6 से 8 मार्च 2020 के मध्य आरछा में आयोजित होने की सूचना भी कार्यशाला में दी गई।


 कार्यशाला में पर्यटन निगम की अपर प्रबन्ध संचालक सुश्री सोनिया मीना, इनक्रेडिबल डिज़ाइन के चीफ नॉलेज डायरेक्टर, श्री संजय सोनी,और  ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय समिति के सदस्य श्री सुनील नोतानी और श्री महेंद्र सिंह बघेल, एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर ऑफ इंडिया के मध्यप्रदेश चेप्टर के चेयरमैन श्री अतुल सिंह  और ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश चैप्टर के चेयरमैन श्री हेमेंद्र सिंह जादौन ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। अंत में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की ओर से श्री संजय वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस