हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में शिकायत निवारण शिविर


    म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 17.12.2019 को शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय जिला भोपाल में संभाग स्तरीय शिकायत निवारण शिविर का आयोजन समय प्रातः 11 बजे से 5 बजे तक किया गया। इस शिविर में 8 जिले- भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, बैतूल, होशंगाबाद एवं हरदा जिले के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्रों से संबंधित शिकायतों जैसे- विश्वविद्यालय संबंधी, छात्रवृत्ति एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं संबंधी न्यायालय संबंधी शिकायतों को ऑनलाईन एवं ऑफलाईन प्राप्त किया गया।


शिविर में उच्च शिक्षा से संबंधित विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों की 163 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें सर्वाधिक भोपाल जिले से संबंधित 129 शिकायतें थीं जिसमें 15 का निराकरण किया गया। सीहोर जिले से 01, रायसेन से 04, विदिशा से 07, होशंगाबाद से 11, बैतूल से 11, हरदा से 02 शिकायतें प्राप्त हुई। शिकायत शिविर में इन प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही की गई है। 
    शिविर का शुभारंभ भोपाल नर्मदापुरम संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. महेन्द्र सिंह रघुवंशी, अग्रणी महाविद्यालय भोपाल के प्राचार्य डॉ. पी.के. जैन सहित 08 जिलों के प्रतिनिधि प्राचार्य एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। शिकायत दर्ज करवाने में भारी उत्साह देखा गया। 
(डॉ. पी.के. जैन)
प्रभारी प्राचार्य


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट