गीता जयंती पर व्याख्यान 8 दिसम्बर को

 भोपाल। माहेश्वरी सत्संग मंडल, त्रिलंगा भोपाल एवं स्वामी प्रणवानंद सरस्वती भारतीय साहित्य न्यास भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में गीता जयंती  विक्रम संवत 2076 के उपलक्ष्य में भोपाल में 8 दिसंबर को व्याख्यान होगा। 'गीता और पर्यावरण' विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद्, साहित्यकार एवं चिंतक डॉ. प्रेमभारती मुख्य वक्ता के रूप  में व्याख्यान देंगे। विख्यात साहित्यकार डॉ. देवेन्द्र  'दीप·' कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। 
 सत्संग मंडल के संस्थापक श्रीराम माहेश्वरी ने बताया कि महर्षि अगस्त्य वैदिक संस्थानम् भोपाल के अध्यक्ष प्रभुदयाल मिश्र, डॉ. भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलाधिपति प्रकाश बरतूनिया तथा वरिष्ठ पत्रकार और लेखक चंद्रहास शुक्ल कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे। व्याख्यान कार्यक्रम अरेरा कॉलोनी, दस नं. बस स्टॉप  स्थित आर्य समाज भवन में अपरान्ह तीन बजे शुरू होगा।
श्रीराम माहेश्वरी
संस्थापक
माहेश्वरी सत्संग मंडल, भोपाल
 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस