डिपाजिट एवं ऋण दोनों बढ़ाने के प्रयास करें - अशोक सिंह

अपेक्स बैंक के शाखा प्रबंधकों की बैठक में दिये निर्देश


        भोपाल, दिनांक: 18 दिसम्बर , 2019 - अपेक्स बैंक (म.प्र.राज्य सहकारी बैंक मर्यादित) के प्रशासक श्री अशोक सिंह ने आज मध्यप्रदेश के समस्त शाखा प्रबंधकों की भोपाल के सुभाष यादव भवन में बैठक ली, जिसमें शाखाओं को ऋण वितरण, संस्थागत एवं व्यक्तिगत डिपाजिट, ग्राहकों की संख्या  साथ-साथ बैंकिंग के हर पहलू पर सहज रूप से चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि आप लोगों की हर परेशानी में बैंक के मुखिया होने के नाते में आपके साथ खड़ा हॅूं, लेकिन बैंक की कार्यप्रणाली को वर्तमान प्रतिस्पर्द्धा के युग में सुदृढ़ बनाने की दिशा में आपको कमर कसकर ईमानदारी से प्रयास करना होंगे ।  
         उन्होंने कहा कि आप सभी से मेरी यह अपेक्षा है कि अपने अन्तर्मन से संकल्प लेकर आप लोग अपने जिले में जाईये और लोगों से व्यक्गित सम्पर्क कर अपने स्टॉफ के साथ स्नेहपूर्ण व्यवहार करके अपनी शाखा का व्यक्तिगत डिपाजिट बढाने तथा ऋण का अधिक से अधिक वितरण करने की दिशा में आवश्यक पहल प्रारंभ करें।  मुझे विश्वास है कि यदि आप अपने कार्य-व्यवहार में सहजता और विनम्रता के साथ प्रयास करेंगे तो आप लोग बैंक की प्रगति में अपना योगदान देने में अवश्य ही सफल होंगे ।  उन्होंने पुराने के साथ ही साथ नये ऋण प्रकरणों के एन.पी.ए. होने पर गहन चिंता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया जिन अधिकारी/कर्मचारी ने जिस शाखा में एन.पी.ए. वाले प्रकरण स्वीकृत किये थे, उन्हें ही विशेष रूप से उस ऋण प्रकरण की वसूली करने हेतु उक्त शाखा में भेजा जावे, ताकि वे अपने कार्यकाल के दौरान स्वीकृत किये गये उक्त ऋण की वसूली में अहम भूमिका निर्वाह कर सकें ।
        बैठक के आरंभ में बैंक के प्रबंध संचालक श्री प्रदीप नीखरा ने शाखा प्रबंधकों के साथ चर्चा के दौरान बैंक के डिपाजिट, ऋण वितरण एवं एन.पी.ए. की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि बैंक की प्रगति की दिशा में शाखा प्रबंधक द्वारा हरसंभव सकारात्मक प्रयास किये जाना चाहिये।
        बैठक में विषेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बैंकिंग परिचालन श्री यतीश त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि प्रशासक महोदय की चिंता के अनुरूप बैंक को सुदृढ़ बनाने की दिशा में अवश्य ही ईमानदारी और समर्पण भाव से काम करना आवश्यक है। आप सभी लोग नियमित योजनाबद्ध रूप से इस दिशा में प्रयास आरंभ करें । बैठक में प्रदेश के समस्त संभागीय एवं अमानत शाखा प्रबंधकों के साथ बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । बैठक का संचालन सहायक महाप्रबंधक लेखा/वित्त प्रबंधन श्री उमेश राहंगडाले ने किया । 
अभय प्रधान 
जनसम्पर्क अधिकारी


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस