बी-नेस्ट: एक साल में स्टार्टअप्स ने दिये 620 लोगों को रोजगार और जनरेट किया 6 करोड़ का रेवेन्यू

बी-नेस्ट की सफलता



भोपाल। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इंक्यूबेशन सेंटर बी-नेस्ट के स्टार्टअप्स ने एक साल में 620 लोगों को रोजगार दिया है और 6 करोड़ 2 लाख रु. का रेवेन्यू जनरेट किया है। बी-नेस्ट की सफलता यही नही रूकी है, बल्कि 4 स्टार्टअप्स ऐसे है जिन्होनें कंपनी के रूप में बिजनेस शुरू कर दिया है। बी-नेस्ट में अभी 37 स्टार्टअप्स अपने आईडिया पर काम कर रहे हैं। 
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बी-नेस्ट का शुभारंभ 2018 में हुआ था और दिसम्बर 2019 तक इंक्यूबेशन सेंटर में 37 आईडियाज को लेकर स्टार्टअप्स आए और उन्होनें अपने आईडिया को प्रोडक्ट के रूप में तब्दील करने के लिए कार्य किया। हर 6 महिने में स्टार्टअप्स के आईडिया एवं ग्रोथ का रिव्यूव किया गया। जो लोग अपने आईडियाज पर काम नहीं कर पाए उनके स्थान पर नये स्टार्टअप्स को जगह दी गई। वर्तमान में 37 स्टार्टअप्स अपने आईडिया को लेकर इंक्यूबेट है। यह स्टार्टअप्स हेल्थकेयर, वॉटर, ट्रांसपोर्ट, सॉलिड वेस्ट, एनर्जी, इंडस्ट्रीयल ;(IOT), सिटीजन, सर्विसेस, सिटी सर्विलेंस, फिनटेेक, ड्रोन, रोबोटिक टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे है।  बी-नेस्ट के स्टार्टअप्स में से 10 लोग ऐसे है जिनका आईडिया प्रोडक्ट के रूप में कनवर्ट होने के अंतिम स्टेज पर है। इसके बाद यह भी अपना बिजनेस शुरू करेगें।
इन लोगों को मिली फंडिंग
स्मार्ट सिटी कंपनी के इंक्यूबेशन सेंटर बी -नेस्ट के स्टार्टअप्स को 6 करोड़ से अधिक का निवेश मिला है। इनमें कबाड़ीवाला, राग, कोड और हैल्थकेयर स्टार्टअप्स शामिल है। कबाड़ीवाला ऑनलाईन कबाड़ का बिजनेस है, स्टार्टअप राग ने कई क्षेत्रों में सेनेट्री पेड, स्टार्टअप कोड एज्यूकेशन व रोबोटिक टेक्नोलॉजी पर कार्य कर रहें है और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हेल्थकेयर ने स्टार्टअप शुरू किया है। इसके अलावा 18 स्टार्टअप्स ऐसे है जो अर्ली ट्रेक्शन फेस में है जिन्होनें 2.8 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त किया है। 
8 नये स्टार्टअप्स 
स्मार्ट सिटी कंपनी ने इंक्यूबेटर्स के चयन हेतु 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर 2019 को हैकाथॉन का आयोजन किया था। इसमें देश के अलग-अलग शहरों से 60 टीमों के 250 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। लगातार 36 घंटे चलने वाली इस प्रतियोगिता में 10 टीमों का चयन इंक्यूबेशन सेंटर के लिये किया गया। इनमेें से 8 टीमें जल्द ही इंक्यूबेशन सेंटर में इंक्यूबेट हो जाएगी।  
क्या है बी-नेस्ट
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का बी-नेस्ट प्रदेश का पहला सरकारी इंक्यूबेशन सेंटर है। इसमें स्टार्टअप्स को उनके आईडिया के आधार पर चयनित किया जाता है। चयन प्रक्रिया ऑनलाईन व हैकाथॉन के माध्यम से होती है। इंक्यूबेशन सेंटर की क्षमता 50 इंक्यूबेटर्स की हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बी-नेस्ट के इंक्यूबेट्स को वर्किंग स्पेस, कैफेटेरिया, इंटरनेट, वित्त प्रबंध संबंधी सलाह, प्रोडक्ट को पेटेंट कराना, विधिक सलाह, कंपनी का गठन कराना आदि में मदद निःशुल्क की जाती है। इसके साथ ही इंक्यूबेटर्स के मार्गदेर्शन के लिए विषय-विशेषज्ञों की कार्यशाला का आयोजन भी किया जाता है। 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट