अटल इन्क्यूबेशन सेंटर-रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में डिफेंस इंडिया स्टार्ट अप चैलेंज के लिये स्टार्ट अप्स को प्रेरित किया गया


भोपाल, 10/12/2019। अटल इन्क्यूबेशन सेंटर-रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग द्वारा समर्थित) ने डी.आई.एस.सी. थर्ड (डिफेंस इंडिया स्टार्ट अप चैलेंज) के लिये नेशनल आउटरीच कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह इनोवेशन आॅफ डिफेंस एक्सीलेंस का भोपाल में ओपन चैलेंज था।
इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के नोडल अधिकारियों और आईडेक्स (इनोवेशन फाॅर डिफेंस एक्सिलेंस) के कार्यक्रम अधिकारी श्री अखिल प्रताप सिंह ने डिफेंस स्टार्ट अप के अंतर्गत तीन चैलेंज की घोषणा की। थल सेना, वायु सेना और नैसेना के यह चैलेंज इनोवेटर, विद्यार्थी और स्टार्ट अप के लिये थे। इस चैलेंज में इनोवेटर्स को नये विचार, उत्पाद या सेवाओं को विकसित करना है जो रक्षा मंत्रालय का सहयोग कर सकेंगे। इस चैलेंज का उद्देश्य रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी विकास के नये इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है। इसके माध्यम से देशभर में इनोवेटर्स और एन्टरप्रेन्योर्स भारतीय सेना के आधुनिकीकरण में अपना योगदान दे सकते हैं।
ए.आई.सी.-आर.एन.टी.यू. के सी.ई.ओ. रोनाल्ड फर्नांडीज ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी प्रोटोटाइप के लिये अटल-इन्क्यूबेशन सेंटर में उपलब्ध लैब की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में भोपाल संभाग के 100 से अधिक विद्यार्थी, इनोवेटर्स और स्टार्ट अप्स उपस्थित थे। 


जनसंपर्क विभाग
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस