योगेश रघुवंशी विद्यार्थी परिषद के प्रांत अध्यक्ष निर्वाचित

 निलेश सोलंकी प्रांत मंत्री के रूप में पुननिर्वाचित



  श्री योगेश रघुवंशी (दवास) एवं श्री निलेश सोलंकी (झाबुआ) छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्रमशः प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांत मंत्री के पद के लिए सत्र 2019-20 हेतु निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। यह घोषणा आज अभाविप प्रांत कार्यालय भोपाल से की गई। अभाविप प्रांत कार्यालय से आज चुनाव अधिकारी डॉ. नितेश शर्मा जी द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार उपरोक्त दोनों पद का कार्यकाल एक वर्ष रहेगा और दोनों पदाधिकारी खण्डवा में दिनांक 27-29 दिसम्बर 2019 में होने वाले 52वें प्रांत अधिवेशन में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। श्री योगेश रघुवंशी मूलतः देवास जिले से हैं। आप विद्यार्थी परिषद में 1989 से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में आप विद्यार्थी परिषद के उज्जैन विभाग के विभाग प्रमुख हैं। आपकी शिक्षा BSC, M.A., M.P.ed तक हुई है। पूर्व में आप महाविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष, नगर उपाध्यक्ष, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, जिला प्रमुख, विभाग सह प्रमुख, प्रांत उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। वर्तमान में आप प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। आप इस सत्र (2019-20) के लिए प्रांत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। श्री निलेश सोलंकी आप अलिराजपुर जिले के ग्राम खण्डाला से हैं। आपकी शिक्षा एम.कॉम तक हुई हैअभाविप से आपका सम्पर्क 2013 से है, 2017 से आप पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हैं। पूर्व में आप अलिराजपुर पीजी कॉलेज इकाई अध्यक्ष, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, जिला संयोजक, प्रांत सहमंत्री व झाबुआ जिला संगठन मंत्री के विभिन्न दायितवों का निर्वहन किया हैंआप सत्र (2018-19) में प्रांत मंत्री निर्वाचित हुए थे आप पुनः इस सत्र (2019-20) के लिए प्रांत मंत्री पुननिर्वाचित हुए हैं। आपका मुख्यालय झाबुआ है।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस