सिस्टेक मे एसएसबी मोटर ट्रांसपोर्ट अधिकारियों के लिए 10 दिन की ट्रेनिंग का आयोजन 


भोपाल, नवम्बर 6, 2019 : सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और टैक्नोलॉजी (सिस्टेक) गांधी नगर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने शस्त्र सीमा बल के मोटर परिवहन अधिकारियों के लिये 10 दिनों की मोटर वाहन मेक्ट्रोनिक्स और मैकेनिक्स की रणनीति, निदान और मरम्मत की ट्रेनिंग का आयोजन कर रहा है । ट्रेनिंग का संचालन सिस्टेक के ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर संजय छलोत्रे द्वारा किया जा रहा हैं जिसमे शस्त्र सीमा बल के मोटर परिवहन अधिकारी ऑटोमोटिव तकनीक व गैर-तकनीक के पहलुओं को जानेगे जिससे उन्हे फिल्ड मे लाभ होगा । सुबह की ट्रेनिंग सत्र मे अधिकारियों को सिद्धांतिक प्रशिक्षण को शामिल किया गया है और हैंड्स ऑन प्रेक्टिकल ट्रेनिंग का आयोजन दोपहर मे रहेगा । ट्रेनिंग का उद्देश्य मेक्ट्रोनिक्स और मेक्निक्स से पारंपरिक और हाइब्रिड ऑटोमोटिव वाहनों के समस्याओं को हल करने, संकट की स्थिति को भापने व उससे निदान, रखरखाव, सेंसर की जांच आदि की समस्याओं का समाधान करना रहा। मेक्ट्रोनिक्स ट्रेनिंग सत्रो में इग्निशन सिस्टम, फ्यूल मैनेजमेंट सिस्टम, एयर इंडक्शन सिस्टम, मैकेनिकल इलेक्ट्रिक सेंसर सर्किट आदि व मेक्निक्स मे इंजन कूलिंग सिस्टम, इंजन लुब्रिकेष्ण प्रणाली, ट्रांसमिशन सिस्टम मैनुअल व ऑटोमैटिक, स्टीयरिंग एंड एक्सल सिस्टम, ब्रेक सिस्टम, सस्पेंशन सिस्टम, व्हील्स सिस्टम, पुलिंग और लुब्रिकेष्ण सिस्टम आदि पर ध्यान केंद्रित कर समस्याओं को जानने व उसके समाधान के ज्ञान से अधिकारियों को लाभ होगा । ट्रेनिंग का उद्घाटन डॉ केशवेंद्र चौधरी प्रिंसिपल सिस्टेक, डॉ स्वाति सक्सेना - वाइस प्रिंसिपल सिस्टेक, श्री बी एस कुशवाहा, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर और मैकेनिकल विभाग के प्रमुख प्रो रविशंकर वी चौधरी, की उपस्थिती मे हुआ और समापन 14 नवंबर को समाशोधन सत्र से होगा । सागर ग्रुप के प्रबंध निदेशक सिद्दार्थ सुधीर कुमार अग्रवाल ने राष्ट्र निर्माण के लिये अधिकारियों को ट्रेनिंग के सफल आयोजन के लिए सिस्टेक की टीम को बधाई दी।  सिस्टेक  मध्य भारत के औद्योगिक और मैनुफेक्चुरिंग कोंग्लोरोमेट सागर ग्रुप का शैक्षिक संस्थान है जो 2018-19 मे छात्रो के लिए गेटवे-टू-प्लेसमेंट के रूप मे उभरा है। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 2018-19 वर्ष मे कंपनीयो ने कैम्पस चयन मे छात्रों को 769+ जॉब ऑफर पेश किये जिसमे सबसे ज्यादा उच्चतम पैकेज 21 लाख म्यू-सिग्मा का  रहा । सिस्टेक को कैरियर 360 द्वारा 'AAA' की रेटिंग के साथ रेट किया गया है और एसोचैम द्वारा 'इम्र्जिंग इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट आफ द ईयर – सेंट्रल इंडिया' के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है । सिस्टेक को ईंटर्नशाला.कॉम ने आल इण्डिया 1500+ कॉलेजो के इंटर्नशिप सर्वेक्षण के अनुसार उत्तरी भारत जोन मे 'मोस्ट ईनोवेटिव कॉलेज' के अवार्ड  व नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की स्थापना करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चयन किया गया है।


NitishTalwar


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस