श्रेई इक्विपमेंट और यूनाईटेड बैंक संयुक्त रुप से को-लेंडिंग प्रोग्राम के तहत लोन देंगे

देश के 20 शहरों में MSME, खुदरा ग्राहकों के लिए लोन उत्सव का आयोजन 


कोलकाता, अक्‍टूबर 30, 2019 : श्रेई इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फाइनेंस लिमिटेड (“श्रेई”) की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली अनुषंगी श्रेई इक्विपमेंट्स फाइनेंस लिमिटेड (“श्रेई इक्विपमेंट”) ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की है। यह दोनों संयुक्‍त रूप से MSME क्षेत्र और खुदरा ग्राहकों को एक को-लेंडिंग व्‍यवस्‍था के तहत लोन प्रदान करेंगे। गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी और बैंक द्वारा संयुक्त रुप से देश के 20 शहरों में लोन उत्सव का आयोजन किया गया।  


दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, नागपुर, जयपुर, हल्दिया, दुर्गापुर, राँची, केओंझार, बोलानगिर, पटना, विजयवाड़ा, राजकोट, चंड़ीगढ़, करनाल, उदयपुर, लखनऊ और भोपाल में लोन उत्सव का आयोजन किया गया।  


ये पहल माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा सितंबर 2019 में की गई घोषणा के अनुरूप है। माननीय वित्त मंत्री ने बैंकों को देशभर में इस तरह के आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया था जहां बैंक अपने एनबीएफसी भागीदारों के साथ मिलकर MSME (सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों) और खुदरा जैसे क्षेत्रों को लोन की पेशकश करेंगे। 


MSME क्षेत्र और खुदरा ग्राहकों को निर्माण उपकरणों (कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट) की खरीदी के लिए किफायती ईएमआई विकल्पों पर लोन की सुविधा दी गई। निर्माण उपकरण के 90% मूल्य तक 5 साल की अवधि के लिए लोन उपलब्ध कराए गए, इसके साथ ही लोन की संरचना और आकार के आधार पर 30-60 दिनों की ऋण अधिस्थगन की सुविधा भी प्रदान की गई। 


इस मौके पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री देवेंद्र कुमार व्यास ने कहा:  “ इस अनोखे लोन उत्सव पहल में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के साथ भागीदारी करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। संयुक्त रुप से की गई इस पहल का उद्देश्य सरकार के MSME और खुदरा ग्राहकों के लिए किफायती दरों में लोन की सुविधा उपलब्ध कराने के विज़न को पूरा करना था। इस लोन उत्सव में जहां एक ओर हमारे ग्राहकों को वर्ग का सर्वश्रेष्ठ वित्तीय समाधान उपलब्ध कराना प्रमुख रुप से हमारे केंद्र में रहा है वहीं हमारे ग्राहकों को अग्रणी वैश्विक OEM (ओरिजिनल एक्विपमेंट मैनेजर्स) से उपकरण हासिल करने का मौका भी प्राप्त हुआ। इस अभियान के द्वारा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और हमारे ओईएम सहयोगियों को उनके ग्राहकों की संख्या बढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके अलावा इस पहल के ज़रिए इक्विपमेंट फाइनेंस के क्षेत्र में हमारी शीर्ष स्थिति पर लंबे समय तक रहने की रणनीति को मज़बूती मिली है।”  


यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ, श्री अशोक कुमार प्रधान ने कहा, ”यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और श्रेई उद्योग में पहले हैं जिन्‍होंने बैंकों एवं NBFC- नॉन डिपॉजिट टेकिंग के बीच को-ओरिजनेशन मॉडल के तहत लोन्‍स की को-ओरिजनेशन व्‍यवस्‍था में कदम रखा है। यह प्राथमिकता वाले क्षेत्र को प्रतिस्‍पर्धी ॠण मुहैया कराने के लिए सिस्‍टेमेटिक रूप से महत्‍वपूर्ण है। इस व्यवस्था के तहत दोनों संस्थाओं की मज़बूती का लाभ आपसी फायदे के लिए उठाया जा सकता है और हम इसे नई ऊंचाइयों की ओर ले जाना चाहते हैं। आज के माहौल में सहयोग ही सफलता की कुंजी है और MSME क्षेत्र को ॠण उपलब्ध कराना भी सरकार के उद्देश्य के अनुरूप है। संयुक्त रुप से लोन उत्सव के आयोजन से हमें हमारे ग्राहकों की संख्य़ा में बढ़ोतरी का मौका मिलेगा। श्रेई के साथ मिलकर हमनें देशभर में 20 जगहों पर सफलतापूर्वक लोन उत्सव का आयोजन किया है जिसमें अग्रणी इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चर्स, डीलर्स और ग्राहकों ने उपस्थिति दर्ज कराई जिन्हें उनके इक्विपमेंट की आवश्यकताओं के लिए उसी जगह स्वीकृति प्राप्त हो पाई। पिछले 9-10 महिनों से हम सफलतापूर्वक पोर्टफोलियो तैयार कर रहे हैं।”  


लोन उत्सव में कोमात्सु, जेसीबी, वोल्वो इक्विपमेंट, SANY, कोबेल्को, टाटा हिताची, हुंडई, ल्यूगौंग और एलएंड टी कंस्ट्रक्शन एंड माइनिंग मशीनरी जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त जैसे  ब्रांड्स ने उपस्थिति दर्ज कराई जो श्रेई इक्विपमेंट के ओईएम पार्टनर्स हैं। इन मैन्यूफैक्चरर्स द्वारा ग्राहकों के लिए एक्स्केवेटर्स, टिपर्स, लोडर्स, मोटर ग्रेडर्स इत्यादि विभिन्न तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर के इक्विपमेंट प्रदर्शित किए गए। 


श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड के विषय में :


श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (“श्रेई इक्विपमेंट”),  श्रेई इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फाइनेंस लिमिटेड (“श्रेई”) की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली अनुषंगी है। यह निर्माण एवं माइनिंग और संबद्ध इक्विपमेंट (“CME”) फाइनेंसिंग में उद्योग अग्रणी है। श्रेई इक्विपमेंट के पास एक अनुभवी प्रबंधन टीम है जिसे वित्‍तीय सेवा क्षेत्र में उल्‍लेखनीय विशेषज्ञता प्राप्‍त है। 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस