श्री मुकेश कुमार गुप्ता एवं श्री राज कुमार ने एलआईसी के प्रबन्ध निदेशक का कार्यभार संभाला 

श्री मुकेश कुमार गुप्ता और श्री राज कुमार ने 1 नवम्बर, 2019 को भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबन्ध निदेशक का पदभार ग्रहण किया। इस पदभार को ग्रहण करने के पूर्व श्री मुकेश कुमार गुप्ता कार्यकारी निदेशक (कार्मिक) का पद संभाल रहे थे। इससे पूर्व वह मध्य क्षेत्र, भोपाल के क्षेत्रीय प्रबन्धक (प्रभारी) भी रह चुके हैं। उनकी महत्वपूर्ण पदस्थापनाओं में कार्यकारी निदेशक (बैंक बीमा एवं वै.मा.) निदेशक (प्रबन्धन विकास केन्द्र), प्रमुख (विपणन) प्रादेशिक प्रबन्धक (विपणन) पश्चिम क्षेत्र, मुम्बई शामिल हैं । उन्होंने अमृतसर एवं हैदराबाद जैसे महत्वपूर्ण मण्डल कार्यालयों में वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक के रूप में भी कार्य किया है।  


श्री राज कुमार के पास विभिन्न पदों पर कार्य करने का अनुभव है । उन्होंने निगम में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों जैसे कार्यकारी  निदेशक (अंतर्राष्ट्रीय परिचालन) मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एलआईसी म्युचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमि) क्षेत्रीय प्रबन्धक (प्रभारी) मध्य क्षेत्र, भोपाल, कार्यकारी निदेशक (मासंवि), कार्यकारी निदेशक (संपदा एवं कासे), प्रमुख (ग्राहक संबंध प्रबन्धन) एवं प्रमुख (कार्मिक) को सुशोभित किया है । उन्होंने सचिव (कार्मिक) तथा गोरखपुर एवं जयपुर मण्डल में वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक (प्रभारी) जैसे जिम्मेदार पदों पर रहते हुए अपने कार्य को बखूबी अंजाम दिया । वर्तमान में एलआईसी में श्री टी. सी. सुशील कुमार एवं श्री विपिन आनंद पहले से ही प्रबन्ध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं । श्री मुकेश कुमार गुप्ता एवं श्री राज कुमार के प्रबन्ध निदेशक के तौर पर पदभार ग्रहण करने के साथ ही अध्यक्ष के अतिरिक्त एलआईसी में प्रबन्ध निदेशकों की निर्दिष्ट संख्या पूर्ण हो गई है ।


निगमित सम्प्रेषण विभाग 
मध्य क्षेत्र, भोपाल 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस