सांसद श्री कृष्ण पाल सिंह ने किया अशोकनगर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का शिलान्यास


अशोकनगर रेलवं स्टेशन पर 2 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम में अशोकनगर रेलवे स्टेशन भवन के हेरिटज स्वरूप प्रदान करने, स्मारक स्थल तथा 100 फुट ऊॅंचे राष्ट्रध्वज एवं स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के निर्माण करने का शिलान्यास सांसद गुना श्री कृष्ण पाल सिंह के कर कमलों द्वारा एवं  विधायक,अशोकनगर श्री जजपाल सिंह की गरिमामय उपस्थिति में यात्री सुविधाओं का शिलान्यास हुआ। मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल श्री उदय बोरवणकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि अशोकनगर स्टेशन हमेशा रेलवे की प्राथमिकता की सूची रहा है। इसके महत्व का कारण पर्यटक स्थल चंदेरी है। पर्यटकों का आवागमन लगातार होता रहता है, जिसके कारण रेलवे स्टेशन को हेरिटेज स्वरूप देने का निर्णय लिया गया है तथा उसके अनुरूप अन्य यात्री सुविधाओं का भी विस्तार किया जायेगा। सांसद गुना श्री कृष्ण पाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि मैं अशोकनगर के विकास के साथ-साथ अशोकनगर के स्टेशन का भी विकास करूं, इसके लिये रेलवे का आभारी हूॅं कि उन्होंने यात्री सुविधाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया। इन यात्री सुविधाओं के निर्माण में लगभग 4.5 करोड की लागत आयेगी। यात्री सुविधाओं के यह कार्य इस वित्तीय वर्ष के दौरान पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।  
  इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं मीडिया के प्रतिनिधि सहित रेल अधिकारी उपस्थित थे। 


(आई.ए.सिद्दीकी )
जनसम्पर्क अधिकारी,प0म0रेल,भोपाल


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस