राधारमण आयुर्वेद काॅलेज द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित





भोपाल। राधारमण आयुर्वेद काॅलेज एवं सिद्धार्थ नेत्र चिकित्सालय द्वारा काॅलेज परिसऱ में एक निःशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ  डाॅ. आर.के. गुप्ता, डाॅ. एम के नाहर,डाॅ. संदीप रजक तथा डाॅ. गायत्री तेलंग के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों एवं राधारमण समूह के विभिन्न महाविद्यालयों के फैकल्टी मेम्बर्स व विद्याार्थियों की आंखों की जांच की गई एवं आवश्यक परामर्श व दवाएं वितरित की गईं। इस अवसर पर चिकित्सकों ने बताया कि खेती-बाड़ी के कामों में प्रयुक्त होने वाली कीटनाशक दवाओं एवं अन्य हानिकारक तत्वों के आंखों में चले जाने से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन आंखों की समस्याओं से ग्रसित हो जाते हैं। साथ ही अपने खानपान में विटामिन व जरूरी पोषक तत्वों की कमी भी उन्हें मोतियाबिंद एवं कमजोर नेत्रज्योति जैसी बीमारियों का शिकार बनाती है। उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह द्वारा समय-समय पर विभिन्न बीमारियों के निदान एवं परामर्श हेतु निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षणों का आयोजन वर्ष भर किया जाता है।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि आंखें मानव शरीर का अत्यधिक महत्वपूर्ण अंग है। इनके बिना हमारे जीवन में अंधकार हो सकता है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि हम खानपान के साथ साथ आंखों की सुरक्षा के लिए धूप के चश्में आदि का इस्तेमाल करें।

 

 


 



 

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस