प्रत्येक प्राचार्य उत्कृष्टता एवं गुणवत्ता के लिये कार्य करें - ब्रह्मचारी गिरीश


भोपाल (महामीडिया)  महर्षि सेन्टर फार एजुकेशनल एक्सीलेंस, लाम्बाखेड़ा भोपाल में 3 दिवसीय महर्षि विद्या मन्दिर विद्यालय समूह के वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन का समापन हुआ। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये महर्षि विद्या मन्दिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष ब्रह्मचारी गिरीश जी ने कहा कि ''बच्चे क्या चाहते हैं? हम चाहे शिक्षक, प्राचार्य या प्रशासक कोई भी हो इस नजरिये से शिक्षा को रोचक बनाया जा सकता है। हमें इसके लिये अपने दृष्टिकोण में बदलाव करना होता है। हमें इसके लिये अपनी आदत में बदलाव करना चाहिये इसके लिये हमें हर सम्भव अपने सहयोगी देास्त प्राचार्याें का सहयोग लेना चाहिये। समस्या का समाधान सीधे करने के लिये समस्या को सर्पाकार प्रस्तुत न करें वरना उलझ कर रह जायेंगे। वित्त, प्रशासन, अकादमिक प्रत्येक क्षेत्र में आ रही समस्याओं के समाधान के लिये निरंतर सकारात्मक प्रयास करें। प्रक्रिया में परिवर्तन कर उन्हें लागू करें ताकि निर्धारित लक्ष्य हासिल किये जा सकें। प्रत्येक प्रक्रिया को लिखने की आदत डालें, उसमें अपने अन्य प्राचार्यों से चर्चा करें ताकि रोजमर्रा के प्रबंधन में तवरित अच्चे निर्णय लिये जा सके। इसके लिये हमें पूज्य संत महर्षि महेश योगी जी से शिक्षा लेनी चाहिये जो एक ही समय में कई समस्याओं का समाधान मौखिक कर दिया करते थे। जिस खुशी से आप सब कुछ हासिल कर सकते हैं उस खुशी के लिये प्रतिबद्ध रहे अच्छा पैकेज अपने आप मिल जायेगा। इसलिये अपने कार्य में खुशी पैदा करे, बोझ ना समझे। समस्याओं को सुलझाने की आदत डालें, उलझाने की नहीं तभी हम प्रशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे। यदि कभी तनाव पूर्ण स्थिति निर्मित हो भी जाये तो तत्काल उस तनाव को दूर करे। महर्षि प्रबंधन की योग्यता आप सब में है उसे लागू करे। सकारात्मक परिणाम अपने आप मिलने लगेंगे। 
इस अवसर पर महर्षि विद्या मन्दिर विद्यालय समूह के कार्यकारी निदेशक डाॅ. प्रकाश चन्द्र जोशी जी ने कहा कि यह प्राचार्य सम्मेलन हमें अपनी उपलब्ध्यिों एवं कमियों को जानने में बेहद मदद कर रहा है। स्कूलों की विभिन्न समस्याओें के निराकरण में यह एक मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर निदेशक वित्त बी. एम. जैन ने कहा कि आप सभी का योगदान महर्षि विद्या मन्दिर विद्यालय समूह को आगे ले जाने में रहा है। आप का स्कूल एवं आप निरंतर उत्तरोत्तर प्रगति एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहें हैं इसलिये इसको बनाये रखने की आवश्यकता है। इस अवसर पर महर्षि विद्या मन्दिर विद्यालय समूह के निदेशक संचार एवं जनसम्पर्क व्ही. आर. खरे, निदेशक शैक्षणिक एम. एस. सोलंकी, निदेशक शिक्षा सी. डी. शर्मा, निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एम. जे. बागची, संयुक्त निदेशक निर्माण अखिलेश श्रीवास्तव एवं भावातीत ध्यान एवं सिद्धि कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक राम विनोद सिंह गौर उपस्थित थे। 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस