“परिवर्तन की लहरें“ थीम पर 30 नवम्बर को मनाया जायेगा कैम्पियन स्कूल का वार्षिकोत्सव 

विभिन्न साँस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की होगीं प्रस्तुतियाँ



 कैम्पियन स्कूल अरेरा काॅलोनी भोपाल परिवर्तन की लहरें थीम पर 30 नवम्बर 2019 को भव्य 54वां वार्षिकोत्सव विद्यालय परिसर में मनाने जा रहा है। इस एक दिवसीय कार्यक्रम की कड़ी में शाम को भव्य वार्षिकोत्सव 5ः30 बजे से 8.00 बजे तक विद्यालय परिसर में मनाया जायेगा जिसकी तैयारियाँ पूरे जोर शोर के साथ विद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर एक माह पूर्व से ही की जा रही है। जिसमें स्कूल बैंड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी, विभिन्न प्रार्थना गीत, स्वागत डाँस, महिला सषक्तिकरण का संदेश देता छात्राओं का डाँस, नुक्कड नाटक, ब्लिस ऑफ बाॅडी माईंड एंड सोल फिट इंडिया, अंग्रेजी नाटक, विभिन्न वार्षिक आकादमिक व अन्य पुरस्कार, हास्य व संदेशात्मक नाटक, फ्यूज़न डाँस, स्पोर्टस्, संगीत यंत्रों की जुगलबंदी, विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों व साँस्कृतिक नृत्य, मियाम एक्ट, जर्नी फ्राॅम टाइनी टाॅटस टू मिस्टर कैम्पियन शैड़ो प्ले, आदि की प्रस्तुति दी जायेगी। जिसमे से गैंड फिनाले कार्यक्रम की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव आई.ए.एस उप सचिव स्कूल शिक्षा विभाग और भोपाल म.प्र गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में श्री सिमंत सक्सेना अस्सिटेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट, कैम्पियन के प्राचार्य फादर डाॅ. अथनस लकड़ा एस.जे. के साथ उपस्थित रहेंगें। कार्यक्रम का अंत स्कूल बैंड के द्वारा राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति के साथ किया जायेगा।


फादर डाॅ. अथनस लकडा़ एस.जे.
प्राचार्य
कैम्पियन स्कूल, अरेरा काॅलोनी, भोपाल


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट