मुख्य पोस्टमास्टर जनरल के कार्यालय में स्वच्छता-पखवाड़ा सम्पन्न


भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत मध्यप्रदेश डाक परिमंडल मे 16 नवम्बर से 30 नवम्बर 2019 तक स्वच्छ भारत पखवाड़ा मनाया गया । पखवाड़े के आरंभ मे दिनांक 16 नवम्बर को परिमंडल कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को माननीय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री आलोक शर्मा द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और इसी दिन कार्यालय के समस्त स्टाफ ने होशंगाबाद रोड स्थित गायत्री मंदिर के प्रांगण (केंपस) की सफाई हेतु श्रम दान किया जहाँ एक ओर 17 नवम्बर को समस्त स्टाफ ने अपने अनुभाग की सफाई की , वहीं 18 नवम्बर को परिमंडल डाक महिला संगठन के सदस्यों द्वारा पोस्टल आवासीय कालोनी मे सफाई की गई19 एवं 20 नवम्बर को क्रमशः कार्यालय की टायलेट एवं हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई की गई । दिनांक 23 नवम्बर को एक विशाल स्वच्छता रैली निकाली गई जिसके माध्यम से आम नागरिकों को अपने कार्य स्थल एवं घर की स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी गई। इसी क्रम मे 25 नवम्बर को सूखे एवं गीले कचरे के प्रबंधन पर एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे सूखे एवं गीले कचरे का निपटान किस प्रकार किया जाए इसके बारे में प्रतिभागियों को शिक्षित किया गया। 26 नवम्बर को कार्यालय मे वृक्षारोपण किया गया जिसमे सभी अनुभाग अधिकारियों ने अपने स्टाफ के साथ वक्षारोपण किया। इसके अलावा भी स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे समस्त कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस