महाप्रबंधक,मध्य रेल एवं पश्चिम मध्य रेल द्वारा हबीबगंज स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण

मण्डल चिकित्सायल निशातपुरा में शल्यक्रिया कक्ष का शुभारंभ, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र,हबीबगंज में वालीबाल ग्राउण्ड का उद्घाटन 



        मध्य रेल एवं पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक संजीव मित्तल द्वारा दिनांक 11.11.2019 को मण्डल के हबीबगंज स्टेशन का निरीक्षण एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र में वालीबाल ग्राउण्ड का उद्घाटन तथा मण्डल चिकित्सालय(निशातपुरा) के नवर्निर्मित शल्यक्रिया कक्ष का शुभारंभ किया। प्रातः पंजाब मेल से पधारे महाप्रबंधक श्री संजीव मित्तल का मण्डल रेल प्रबंधक ने हबीबगंज स्टेशन पर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर सभी रेल शाखा अधिकारी उपस्थित थे। महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम हबीबगंज स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। 
  निरीक्षण के दौरान बंसल पाथवे के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं IRSDC के संयुक्त महाप्रबंधक श्री राजेश मंडलोई ने स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो की जानकारी मानचित्र एवं डिजाइन के माध्यम से महाप्रबंधक को दी। महाप्रबंधक ने स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो की गहन समीक्षा की। तत्पश्चात् मण्डल रेल प्रबंधक,भोपाल के साथ नवनिर्मित सब-वे से होते हुये प्लेटफाॅर्म नम्बर-1 पर पहुॅंचकर कान्कोर्स एरिया में रखे हुये स्टेशन भवन के माॅडल का अवलोकन कर चल रहे निर्माण कार्यो की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक श्री मित्तल ने हबीबगंज स्टेशन का निर्माण कर रही कंपनी बंसल पाथवे के प्रोजेक्ट अधिकारियों को निर्माण कार्य तय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक है। इसके पूरा हो जाने पर यात्रियों को एक हाईटेक स्टेशन भवन की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। 
  इसके पश्चात् महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र,हबीबगंज में पहुॅचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रेल कर्मियों के खेलकूद के लिये नवनिर्मित वालीबाल ग्राउण्ड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रेल कर्मियों से बातचीत की। महाप्रबंधक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रेल कर्मियों से पूछा की यदि रेल दो भागों में बट जाये तो आप क्या-क्या सावधानियों का प्रयोग करेंगे। कर्मचारियों के उत्तरों से महाप्रबंधक संतुष्ट हुये एवं हाईटेक पद्धति से दिये जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली। 
  इस अवसर पर महाप्रबंधक एवं मण्डल रेल प्रबंधक ने क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, हबीबगंज में वृक्षारोपण किया एवं पर्यावरण की महत्ता के संबंध में रेल कर्मियों को जानकारी दी। महाप्रबंधक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे गैंगमैनों के समूह से भी अनेक प्रश्न पूछे जिनके उत्तरों से संतुष्ट हुये। महाप्रबंधक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण अच्छी तरह से पूरा करने की हिदायत दी। महाप्रबंधक ने इंजीनियरिंग विभाग को रूपये 8000 तथा क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र की बाउण्ड्रीवाल पर सुन्दर पेटिंग बनाने के लिये  ट्रेकमैन श्री संतोष को व्यक्तिगत रूप से 2000 रूपये. के नगद पुरस्कार की घोषणा की।  
  तत्पश्चात् महाप्रबंधक ने मण्डल चिकित्सालय निशातपुरा पहुॅचकर में नवर्निर्मित शल्यक्रिया कक्ष, सर्वसुविधाओं से युक्त शिशु वार्ड एवं महिलाओं के लिये नवनिर्मित गायनिक वार्ड एवं प्रसूति कक्ष (लेबर रूम) का शुभारंभ किया।  शल्यक्रिया कक्ष में आधुनिक मशीनों से मरीजों का आपरेशन किया जायेगा। अलग से शिशु वार्ड में बच्चों के अनुकूल सभी सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। इस वार्ड में एक ऐसा केबिन बनाया गया है, जिसका तापमान नवजात शिशु के अनुकूल एवं स्वतः नियत्रिंत रहेगा।  तत्पश्चात् महाप्रबंधक ने मण्डल कार्यालय में मण्डल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर, अपर मण्डल रेल प्रबंधक द्वय एवं अन्य शाखा अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने मण्डल पर हो रहे विकास कार्यो की समीक्षा की एवं चल रहे निर्माण कार्यों एवं अन्य गतिविधियों पर मण्डल रेल प्रबंधक एव अन्य अधिकारियांे से विस्तृत चर्चा की। बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबंधक(एडमिन/सर्विस) श्री अजीत रघुवंशी ने पावर पाइंट के माध्यम से मण्डल की जानकारी महाप्रबंधक को दी।   बैठक के उपरांत महाप्रबंधक श्री संजीव मित्तल ने डब्ल्यू.सी.आर.ई.यूनियन, डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस., ओ.बी.सी एसोशियेशन एवं एस.सी./एस.टी. एसोशियेशन के पदाधिकारियों ने भेंट की। 


जन सम्पर्क अधिकारी,प.म. रेल,भोपाल


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस