मध्‍यप्रदेश शासन के शिखर सम्‍मानों का अलंकरण 18 नवम्‍बर को


साहित्‍य एवं सांस्‍कृतिक जगत की 27 विभूतियां सम्‍मानित होंगी


भोपाल। राज्‍य शासन के शिखर सम्‍मानों का अलंकरण समारोह 18 नवम्‍बर को शाम 6:30 बजे बहिरंग, भारत भवन में आयोजित है। प्रदेश की संस्‍कृति, चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग की मंत्री डॉ. विजयलक्ष्‍मी साधौ प्रदेश के उन प्रतिष्ठित साहित्‍यकारों एवं कलाकारों को इस अवसर पर प्रतिष्‍ठा सम्‍मानों से सम्‍मानित करेंगी, जिन्‍होंने उत्‍कृष्‍टता, दिव्‍य साधना, जीवन पर्यंत सृजन एवं वर्तमान सृजन सक्रियता से प्रदेश को गौरवान्वित किया है एवं देश दुनिया तक अपनी पहचान बनायी है। 


अलंकरण समारोह के अवसर पर वर्ष 2016, 2017 एवं 2018 के सम्‍मान प्रदान किये जायेंगे। ये सम्‍मान हिन्‍दी साहित्‍य, उर्दू साहित्‍य, संस्‍कृत साहित्‍य, शास्‍त्रीय नृत्‍य, शास्‍त्रीय संगीत, रूपंकर कलाऍं, नाटक, आदिवासी एवं लोक कलाओं और दुर्लभ वाद्य वादन के क्षेत्र में प्रदान किये जायेंगे। अलंकरण समारोह के मंच पर 27 लेखक एवं कलाकार सम्‍मानित होंगे। सभी सम्‍मानित लेखकों एवं कलाकारों को एक-एक लाख रुपये की आयकरमुक्‍त राशि, सम्‍मान पट्टिका, शाल एवं श्रीफल भेंट किया जाएगा। 


प्रस्‍तुति के पूर्व शिखर सम्‍मान रूपंकर कलाएं तथा आदिवासी एवं लोक कलाओं के क्षेत्र में सम्‍मानित चित्रकारों एवं शिल्‍पकारों की प्रदर्शनी रंगदर्शिनी दीर्घा में आरंभ होगी। अलंकरण समारोह के उपरांत शिखर सम्‍मान शास्‍त्रीय नृत्‍य के क्षेत्र में सम्‍मानित डॉ. लता सिंह मुंशी द्वारा अपनी शिष्‍याओं के साथ भरतनाट्यम की प्रस्‍तुति की जाएगी। तदुपरांत शिखर सम्‍मान शास्‍त्रीय संगीत से सम्‍मानित प्रसि‍द्ध तबला वादक श्री विजय घाटे की प्रस्‍तुति होगी।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस