मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी छात्र परिषद एवं पटेल ग्रुप में छात्र मंत्रीमंडल का गठन


पदाधिकारी बने छात्र 
भोपाल, । मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में छात्र परिषद एवं पटेल ग्रुप आफ इंस्टीटयूशसन्स में छात्र मंत्रीमंडल का गठन किया गया। जिसमें से 19 छात्र/छात्राओं को मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी एवं  28 छात्र/छात्राओं  को पटेल ग्रुप शामिल किया गया। छात्र केबिनेट शपथ समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति  मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी  डाॅ.एन.के तिवारी  ने कहा कि वर्तमान समय बदलाव का है सभी ओर बदलाव की बंयार है, उन्होंने छात्रों से आव्हान किया कि वे अनुशासित होकर कार्य करें । 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में  डाॅ. राजीव अग्रवाल , श्री अंकित गुप्ता मैनेजिंग डायरेक्ट्रार टी.बी. एस. इनीसिएटिव प्राइवेट लिमिटेड उपस्थित थे । डाॅ. राजीव अग्रवाल ने प्रेरक उदबोधन दिया ,उन्होने आगे कहा कि मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी  छात्र एवं छात्राओं के लिए  अच्छा कार्य कर रहा है, उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि जिस विश्वविद्यालय में  छात्र स्वयं ही जागरुक हैं आगे आकर कार्य कर रहें हैं। वह अनुकरणीय है ।  श्री अंकित गुप्ता ने केबिनेट के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देकर बधाई देते हुए कहा कि काॅलेज, छात्रों की वह पाठशाला है जहां पर वे आगामी जीवन के विभिन्न पक्ष को समझते हैं।  रजिस्ट्रार मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी  डाॅ. शैलेष जैन ने कहा कि अनुशासन और संस्था के हित में कार्य करने का जो संकल्प छात्र केबिनेट के द्वारा लिया गया है, वो सराहनीय है। प्रो चंसालर  डाॅ. अजीत सिंह पटेल ने सभी छात्र/छात्राओं को    शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पटेल ग्रुप के कार्यकारी संचालक श्री दिनेश पटेल जी उपस्थित थे । क्रियाकलाप  निर्देशक डाॅ. विक्रांन्त जैन एवं प्रोफेसर समीना जफर के मार्गदर्शन में इस शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती कि मूर्ति पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कुलसचिव डाॅ. शैलेष जैन  ने परिषद एवं मंत्रीमंडल के  सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। छात्र मंत्रीमंडल में पी.जी.ओ.आई कैप्टन वैद्य प्रकाश एवं आयशा रमन , छात्र परिषद में  अघ्यक्ष रनविजय सिंह राणा  , उपाघ्यक्ष सोनम झा को  चुना गया । 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट