खादी महोत्सव में उपलब्ध हैं उच्च गुणवत्ता के खादी वस्त्र, ग्रामोद्योग उत्पाद 

राष्ट्रीय खादी उत्सव-2019
''खादी'' हर मौसम में सदाबहार 


भोपाल दिनांक 11.11.2019। “राष्ट्रीय खादी महोत्सव-2019“ का आयोजन भोपाल हाट में चल रहा है। खादी महोत्सव में उच्च गुणवत्ता के खादी वस्त्र, ग्रामोद्योग उत्पाद उपलब्ध हैं। इस प्रदर्शनी में समस्त उम्र वर्ग खादी वस्त्रों के डिजानर गारमेंटस उपलब्ध है। जिसमें बांग प्रिन्ट, डिस्चार्ज प्रिन्ट कलमकारी, गोंडआर्ट प्रिन्ट की साड़ियां एवं सलवार सूट, डिजाईनर कुर्ता, कोट, शेरवानी, कोषा जाकेट, मधुवनी आर्ट, मलवरी सिल्क एवं महेश्वरी साड़ियां, ऊनी कंबल एवं आकर्षक डिजायनों में शाल इत्यादि उपलब्ध है। राजस्थानी जूतीयाॅं, लेदर पर्स, जूट चटाई, हर्बल साबुन, शहद उपलब्ध है। खादी के डिजाइनर गारमंेन्टस पर 20़10ःं एवं ग्रामोद्योग सामग्री पर आकर्षक छूट दी जा रही है । कच्ची घानी से तिल्ली का तेल निकालने का प्रत्यक्ष प्रर्दशन किया जा रहा है एवं तिल्ली की ताजी गजक उपलब्ध है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में दिनांक 11.11.2019 गणगौर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। दिनांक 12 नवम्बर 2019 को मेले में कबीरा ब्राण्ड के खादी के नवीन एवं आकर्षक डिजायनर के गारमेंट्स का खादी फैशन शो आयोजन किया जा रहा है जिसमें खादी के नये डिजायनों का प्रदर्शन किया जावेगा। 
 (अजीत प्रजापति)


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस