खादी एवं ग्रामोद्योग  मेले में सहाबहार गीतों एवं  नृत्य की प्रस्तुति

      
“राष्ट्रीय खादी महोत्सव-2019“ का आयोजन भोपाल हाट  भोपाल में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में लगभग 10 प्रांतों के खादी एवं ग्रामोद्योग के कारीगरों द्वाारा भाग लिया गया है। सर्दी के मौसम में कम्बल, दरी चादर, कालीन, उनी शाॅल, जाकेट एवं लेदर जरकिन उपलब्ध है। जनता की विशेष मांग पर मेला 19 नवम्बर तक चलेगा। दिनांक 17.11.2019 सहाबहार गीतों एवं छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। खादी मेले में पधार कर खादी एवं ग्रामोद्योग के कारीगरों का उत्साहवर्धन करें। खादी वस्त्रों पर विशेष आकर्षक छूट दी जा रही है। भोपालवासियों द्वारा खादी महोत्सव में खादी वस्त्रों को पसंद किया जा रहा है एवं खरीदी में जनता द्वारा रूचि ली जा रही है। 


(अजीत प्रजापति)


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस