कल्चर आफ हाॅनेस्टी से  पा सकते हैं भ्रष्टाचार पर नियंत्रण 


सतर्कता जागरूकता विषय पर आयोजित सेमीनार में  लोकायुक्त मध्यप्रदेश श्री अनिल कुमार का सम्बोधन
भोपाल मंडल पर 28 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2019 तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 01 नवम्बर 2019 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सत्यनिष्ठा-एक जीवन शैली विषय पर आधारित सेमीनार (संगोष्ठी) आयोजित की गई। सेमीनार में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित डी.जी.पी.(विशेष) लोकायुक्त मध्यप्रदेश श्री अनिल कुमार को मण्डल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने जैविक पौधा (लाइव प्लांट) देकर स्वागत किया। स्वागत अवसर पर वरिष्ठ उप-महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी पश्चिम मध्य रेल,जबलपुर श्री व्ही.के.गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे। 
सेमीनार को सम्बोधित करते हुये डी.जी.पी.(विशेष) लोकायुक्त मध्यप्रदेश श्री अनिल कुमार ने कहा कि आज सतर्कता महत्वपूर्ण हो गई है। लोगों के कार्य में सुचिता की कमी आ गई है। इस कारण भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। हमको अपने कार्य में कल्चर आफ हाॅनेस्टी को विकसित करना होगा, तभी हम भ्रष्टाचार पर नियंत्रण पा सकते हैं। हमें अपने संगठन के प्रति जनता में भरोसा उत्पन्न करना होगा, माॅंग और आपूर्ति में समन्वय करना होगा। तभी सतर्कता को जड़ से मिटाया जा सकता है। यदि हमें भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है तो पब्लिक फ्रैण्डली एप्रोच भी रखनी होगी। भ्रष्टाचार मिटाने के लिये आत्ममंथन करना अति-आवश्यक है। इससे पूर्व सेमीनार को सम्बोधित करते हुये मण्डल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने विजीलेंस की गूढ़ परिभाषा को सरल शब्दों में परिभाषित करते हुये स्पष्ट किया कि, यदि विजीलेंस एंगल से हम सुबह उठकर सतर्कता की महत्ता को समझें तो ईमानदारी से कार्य करना आसान होगा। मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि सत्यनिष्ठा का आत्मसात करना होगा। 
सेमीनार में भाग लेने आये वरिष्ठ उप-महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी पश्चिम मध्य रेल,जबलपुर श्री व्ही.के.गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार एक कैंसर की तरह होता है, जैसे कैंसर शरीर को धीरे-धीरे खोखला करता है, वैसे ही भ्रष्टाचार देश और समाज को खोखला करता है। इस बीमारी को जड़ से समाप्त करना होगा। आपने कहा कि यदि ऊपर के स्तर पर सूक्ष्म निगरानी की जाये तो निचले स्तर पर भ्रष्टाचार पर नियंत्रण रखा जा सकता है। 
उप-मुख्य सर्तकता अधिकारी,पश्चिम मध्य रेल,जबलपुर ने पाॅवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विजीलेंस की सूक्ष्म जानकारी अधिकारियों व पर्यवेक्षकों को दी। सेमीनार के अंत में मण्डल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने सेमीनार के मुख्य अतिथि को यादगार स्वरूप महात्मा गांधी का प्रतीक चिन्ह चरखा भेंट किया। इस सेमीनार में रेलवे के वेंडर एवं ठेकेदारों को भी आमंत्रित किया गया था। जिससे उनके कार्य में पारदर्शिता लाई जा सके। रेलवे के वेंडर एवं ठेकेदारों ने इस संगोष्ठी में अपनी समस्याओं एवं सुझावों को साझा किया। 
सेमीनार से पूर्व मण्डल कार्यालय के प्रांगण में मण्डल सांस्कृतिक अकादमी के रेलकर्मी कलाकारों द्वारा सदाचार हो जीवन का आधार विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ उप-महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी,पश्चिम मध्य रेल,जबलपुर श्री व्ही.के.गुप्ता एवं मण्डल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर सहित मुख्यालय एवं मण्डल के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने इस नुक्कड़ नाटक को सराहा।  इस सेमीनार में अपर मण्डल रेल प्रबंधक(परिचालन/इंफ्रा) श्री आर.एस.राजपूत, मुख्यालय से पधारे उप-मुख्य सर्तकता अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग पटेरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रेल पर्यवेक्षक/कर्मचारी उपस्थित थे। अपर मण्डल रेल प्रबंधक(एडमिन/सर्विस) श्री अजीत रघुवंशी ने सेमीनार का संचालन किया। 
माननीय सांसद गुना श्री कृृष्ण पाल सिंह अशोकनगर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का शिलान्यास करेंगे
भोपाल मण्डल के अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार का शिलान्यास 02 नवम्बर 2019 को माननीय सांसद,गुना श्री कृृष्ण पाल सिंह का करेंगे। जिसमें स्टेशन भवन को हेरिटज का स्वरूप, स्मारक स्थल तथा 100 फुट ऊॅंचे राष्ट्रध्वज एवं स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का शिलान्यास शामिल है।   इस शिलान्यास समारोह में माननीय विधायक,अशोकनगर श्री जजपाल सिंह आमंत्रित अतिथि के रूप में तथा मण्डल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। 
 ( आई.ए.सिद्दीकी )
 जनसम्पर्क अधिकारी,प0म0रेल,भोपाल


 


Popular posts from this blog

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर