हाथ के आरपार तलवार देख हतप्रभ हुए प्रतिभागी



प्रदर्शनी के साथ हुआ साइन्स क्लब कार्यशाला का समापन


भोपाल, 06 नवम्बर 2019।.साइन्स सेन्टर (ग्वा.) म0प्र0 द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित साइन्स क्लब गतिविधि शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन की पूर्व संध्या पर एक मैजिक शो का आयोजन किया गया जिसमें अनेक ऐसे जादू एवं चमत्कार दिखाए गये जिससे प्रतिभागियों ने दाॅतों तले अंगूली दबा ली । प्रतिभागी उस समय हतप्रभ रह गये जब संध्या वर्मा ने एक प्रतिभागी को बुलाकर उसके हाथों से तलवार आर पार निकाल दी । इसी प्रकार खण्डवा से आई हेमलता पालीवाल ने अग्नि स्नान किया तथा मंत्र शक्ति से अग्नि प्रज्वलित की इस प्रकार लगभग 20-25 चमत्कार प्रतिभागियों को दिखाये गये तथा उनके पीछे छिपे विज्ञान के सिद्धांतों से रूबरू कराया गया ।
कार्यशाला के तृतीय दिवस में प्रतिभागियों को क्षे़त्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, भोपाल का भ्रमण भी कराया  गया । संग्रहालय के प्रभारी डायरेक्टर श्री मनोज शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि संग्रहालय में कुछ नई गैलरी बनाई गई है । जैसे अंधेरे में जंगल और हमारी नदियाॅ आदि आप अपने जिले के स्कूलों के बच्चों को देखने के लिए प्रोत्साहित करें ।
 समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने समूह में एक एक प्रदर्शनी लगाई तथा उस प्रदर्शनी में अपने चार दिनों के कार्य को प्रदर्शित किया इस प्रदर्शनी में सभी प्रतिभागियों ने अच्छे से अच्छा कार्य करने का प्रयास किया और उस आधार पर उन्हें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिये गये । इस कार्यशाला में बुरहानपुर, टीकमगढ़, खरगौन, पन्ना, श्योपुर तथा उज्जैन के 56 प्रतिभागियों ने भागीदारी कीं । कार्यशाला के दौरान कम लागत के विज्ञान प्रयोग, खाद्य पदार्थाे मेें मिलावट की जाॅच, चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या, खगोलशास्त्रीय गतिविधियों तथा प्रकृति अध्ययन गतिविधियों को सिखाया गया । चार दिवस में लगभग 50-60 गतिविधियाॅ प्रतिभागियों को सिखाई तथा करवाई गई । साथ ही अपने अपने विद्यालयों में इन गतिविधियों का कराने हेतु किताबें व किट भी प्रदान की गई । समापन अवसर पर आभार श्री बी0एल0 मलैया ने किया ।
(श्रीमती संध्या वर्मा)


प्रदेश सचिव
साइन्स सेन्टर (ग्वा.) म0प्र0


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस