एलएनसीटी फुटबॉल टीम बनी यूथ चैंपियन

- रिलायंस यूथ फेडरेशन कप के फाइनल में ओरिएंटल कॉलेज को हराया



भोपाल। रिलायंस यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित यूथ फेडरेशन कप फुटबॉल में एलएनसीटी ने खिताबी जीत दर्ज की। यूथ फेडरेशन कप में भोपाल की 16 टीमों ने भाग लिया।
एनसीसी खेल मैदान पर आयोजित फाइनल में एलएनसीटी ने ओरिएंटल को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। एलएनसीटी की टीम ने पूरी प्रतियोगिता में 30 गोल किए, जबकि मात्र एक गोल खाया। इस सत्र में एलएनसीटी की यह तीसरी खिताबी जीत है। मैच के 36वें मिनट में एलएनसिटी के फॉरवर्ड वलीद खान ने फ्री किक से गोल कर 1-0 की बढ़त बनाई। 63वें मिनट में कपिल मालवीय ने मैदानी गोल कर निर्णायक बढ़त 2-0 कर टीम को चैंपियन बनाया। इस जीत पर एलएनसीटी को ट्रॉफी और 25 हजार रुपए की नकद राशि भी दी गई। पुरस्कार वितरण आशुतोष गुजराती एलएनसीटी को गोल्डन क्लब का अवार्ड प्रदान किया गया एवं कपिल मालवीय एलएनसीटी को गोल्डन बॉल के अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण जेपी सिंह हेड कोच फुटबॉल अकादमी, पंकज जैन खेल अधिकारी एलएनसीटी एवं प्रशांत जी ओरिएंटल कॉलेज ने किया। विजेता टीम को डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप, कैलाश श्रीवास्तव प्राचार्य एलएनसीटी, डॉ.अशोक राय ओएसडी, डॉ.अमित बोध उपाध्याय, डॉ.सुनील सिंह एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी।


पंकज जैन


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस