डीपीएस कोलार का चतुर्थ वार्षिक समारोह भव्यता से सम्पन्न



शुक्रवार, 29 नवंबर 2019 को डीपीएस कोलार के प्रागंण में चतुर्थ वार्षिकोत्सव भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ समारोह 'Swirls of Celebration' थीम पर आधारित था। समारोह के मुख्य अतिथि श्री नितिश भारद्वाज (पटकथा-लेखन, निर्माता-निर्देशक, अभिनेता एवं लोकसभा के पूर्व सदस्य) एवं विशिष्ट अतिथि श्री बी. विजय दत्त (कमिश्नर, नगरपालिका निगम, भोपाल) थे। उक्त अवसर पर श्री हरिमोहन गुप्ता, (चैयरमेन JSWS प्रो. वाइस चेयरमैन भोपाल, इंदौर, कोलार और राऊ इंदौर), श्री राकेश मेहरा (वाइस चेयरमैन JSWS), श्री अभिषेक मोहन गुप्ता (प्रो.चासंलर जे.एल.यू., सीईओ जागरण लेक यूनीवर्सिटी भोपाल), डॉ. अनूप स्वरूप (वाइस चांसलर जे.एल.यू.), श्री संजीव सक्सेना (सदस्य JSWS), श्री नितिन अम्बासेलकर (ट्रेजरर JSWS एवं चीफ अकाउन्ट ऑफीसर डीपीएस भोपाल, इंदौर, कोलार और राऊ इंदौर), प्राचार्या डीपीएस कोलार श्रीमती वंदना धूपर, श्री नासीरूद्धीन खान (सेक्रेटरी JSWS) भोपाल, श्री फैसल मीर खान (डायरेक्टर ऑपरेशन्स JSWS) भोपाल, श्रीमती मेघा मुक्तिबोध (डीन. शिक्षा केन्द्र भोपाल, इंदौर और कोलार रोड भोपाल) तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पार्थसारथि, परिधि, अपर्णा, अणर्व आदि छात्र दल ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ 'दीप प्रज्जवलन' के साथ किया गया। देशप्रदेश की धरोहर संगीत 'पंचनाद' से सांस्कृतिक संध्या गतिमान हुई। प्राचार्या श्रीमती वंदना धूपर के वार्षिक प्रतिवेदन के पश्चात् इथेरियल (पारलौकिक) स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। तदन्तर 'कैसल ऑफ ड्रीम' के Kids Zone के नन्हें छात्रों ने 'चोको स्वर्ल' नृत्य के माध्यम से यह अभिनव संदेश पहुँचाया कि जैसे मूल चॉकलेट स्वाद में कड़वी रहती है, परन्तु इसमें दूध-शक्कर का मिश्रण हो जाए तो स्वादिष्ट लगती है। वैसे ही भाईचारा, सद्भावना और प्रेम से जीवन की चुनौतियों का सामना करके जीवन को भी आनंदमय बनाया जा सकता हैमुख्य अतिथि श्री नितिश भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की थीम और छात्रों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए डीपीएस कोलार के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ संप्रेषित की।


Popular posts from this blog

10 साल में कोरोना से भी बड़ा खतरा बनेगा क्लाइमेट चेंज

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

5 वर्ष में आएंगे 50 चीता