भारतीय स्टेट बैंक : गलत तरीके से निकाली गई राशि सही खाते में बहाल

आलमपुर शाखा का मामला


यह भिंड जिले में एसबीआई की आलमपुर शाखा के दो ग्राहकों से संबंधित है, जो एक ही नाम 'हुकुम सिंह' साझा करते हैं। दोनों के आधार परिचय पत्र एक ही नाम से थे। इन दोनों ग्राहकों के दो अलग-अलग बचत बैंक खाते 16 और 17 मई 2016 में खोले गए थे, परन्तु गांव रूरे के हुकुम सिंह को अनजाने में गांव रोनी के हुकुम सिंह  की बैंक पासबुक जारी कर दी गई, जो खाते में लगातार पैसे जमा करता रहा जबकि दूसरे हुकुम सिंह ने खाते से पैसा निकालना प्रारंभ कर दियायह मामला हाल ही में तब प्रकाश में आया जब रुरे गांव के हुकुम सिंह ने एसबीआई आलमपुर शाखा से संपर्क किया। गलत तरीके से निकाली गई राशि को सही खाते में बहाल कर दिया गया है।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस