आरजीपीवी राज्य स्तरीय सॉफ्ट बॉल चैंपियनशिप पुरुष वर्ग में भी भोपाल नोडल चैंपियन



भोपाल। जय नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आयोजित आरजीपीवी राज्य स्तरीय सॉफ्ट बॉल चैंपियनशिप में गुरुवार को पुरुष वर्ग में भोपाल नोडल ने खिताबी जीत दर्ज की। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. मंजू सिंह अधिष्ठाता छात्र कल्याण आरजीपीवी एवं पूनम चौकसे चेयरपर्सन जेएनसीटी द्वारा डॉ. वीके जैन डायरेक्टर, डॉ. संजय गुमास्ता प्राचार्य, डॉ. बीएल राय डीन एडमिनिस्ट्रेटिव की उपस्थिति में किया गया। फाइनल मुकाबले में भोपाल नोडल ने उज्जैन नोडल को 14-1 से हराकर फिर से खिताब पर कब्जा किया। इसके पहले सेमीफाइनल में भोपाल ने सागर को 10-0 से तथा उज्जैन ने इंदौर को 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। 

विजेता और उपविजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी एवं मेडल के अलावा विशेष पुरस्कार दिए गए। महिला वर्ग में प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड स्वीटी चौरसिया, सर्वश्रेष्ठ कैचर का अवार्ड अंजली पांडे एवं सर्वश्रेष्ठ पिचर का अवार्ड भारती को दिया गया। सागर की निकिता एवं उज्जैन की रवीना को विशेष पुरस्कार दिए गए। वहीं, पुरुष वर्ग में प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड विकास रैकवार, सर्वश्रेष्ठ पिचर उज्जैन के सुमित यादव एवं सर्वश्रेष्ठ कैचर आशीष जाट भोपाल रहे। इस वर्ग में विशेष पुरस्कार सागर के अंकित ठाकुर एवं अभिजीत सिंह को दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं अंपायर लोकेश यादव, अमित सिंह जैनब खान, अनुराग चौकसे, तनवंत सिंह, महेश सोदिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी पंकज जैन ने किया।

 

पंकज जैन


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस