आनंद सबधाणी सर ः जियो हजारों साल

जन्मदिन पर कई संस्थाओं ने किया सम्मान  
आनंद में डूबी राजधानी



सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर और समाजसेवी आनंद सबधाणी के 37 वें जन्मदिन पर भारत विकास परिषद, राष्ट्रीय सिंधी मंच एवं बोरवन क्लब ने आनंद सबधाणी को किया सम्मानित तथा साथ ही उनके मित्र काॅमेडियन सुनील पाल ने अपने अंदाज़ में मेहमानों को खूब हंसाया और वाहवाही लूटी। सुनील ने अपने अंदाज़ में कहा कि ''मैं हूॅं रतन नूरा और सालों बाद भोपाल आया हूॅं वो भी पूरा का पूरा, भोपाल आ गया है सुनील पाल।'' उन्होंने यह भी कहा कि ''मेरे दोस्त आनंद ने सभी को आनंद दिया है और आंनद लिया भी है आज आनंद के साथ, इस आनंद वाली शाम में, मैं भी आपको आनंद देने आया हूॅं, मुझे उम्मीद है कि आपको आनंद आया होगा।'' कार्यक्रम के शुरूआत में दिलीप एंड टीम द्वारा नए एवं पुराने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई । तत्पश्चात पिंकी डांसर्स के 8 मेंबर्स द्वारा डिस्को थीम पर डांस परफाॅर्म किया गया।   जन्मदिन के अवसर पर भारत विकास परिषद, राष्ट्रीय सिंधी मंच एवं बोरवन क्लब ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि ''हमें बड़ी खुशी है कि आज हमारे मित्र आनंद का जन्मदिन है जिन्होंने समाज में शिक्षा व मानव सेवा में जो कार्य किए हैं वह प्रशंसनीय है साथ ही युवाओं को निःशुल्क शिक्षा देकर बहुत बड़ा कार्य किया है।'' आनंद सबधाणी के शिक्षा व मानव सेवा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें जन्मदिवस के मौके पर सम्मान पत्र भेंट किया साथ ही शाॅल और हार फूल पहनाकर जन्मदिवस की बधाइयाॅं दी।   ज्ञात है कि आनंद सबधाणी कई सामाजिक संस्थाओं में पदस्त हैं, इन सभी 8 संसथाओं ने मिलकर इस शानदार आयोजन को अंजाम दिया था। जिसमें बोरवन क्लब, सिंधी समाज उत्थान विजय नगर एवं लालघाटी, राष्ट्रीय सिंधी मंच, भारत विकास परिषद, एन.के.म्यूजिकल ग्रुप, अवि डी.जे. एवं इवेन्ट्स, संस्कार संस्था, पूज्य सिंधी पंचायत एवं सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट के पदाधिकरी भी सम्मिलित होंगे। 
                                   


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस