विलय के विरोध में सिंडिकेट बैंक एम्प्लाईज यूनियन ने किया प्रदर्शन
भोपाल। सिंडिकेट बैंक एम्प्लाईज यूनियन म.प्र. एवं सिंडिकेट बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 27.09.2019 को सरकार द्वारा सिंडिकेट बैंक को विलय के विरोध में क्षेत्रीय कार्यालय, पर्यावास भवन, जेल रोड अरेरा हिल्स, भोपाल के सामने सायं 5ः45 बजे सिंडिकेट बैंक एम्प्लाईज यूनियन एवं सिंडिकेट बैंक के बैंक कर्मियों ने प्रभावी प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।वक्ताओं ने बताया कि सिंडिकेट बैंक विलय बैंक के ग्राहकों एवं बैंक कर्मियों के हित में नहीं है। बैंक कर्मियों ने बैंक विरोधी नीतियों पर तत्काल विराम लगाने की माँग की है। सम्बोधित करने वालों गुणशेखरन, राजेन्द्र चैधरी, दीपक रत्न शर्मा, वी.के. शर्मा, पुष्कर पाण्डे, शैलेन्द्र नरवरे, सत्येन्द्र चैरसिया के अलावा सिंडिकेट बैंक के अधिकारिगण भी शािमल रहे। माँग न माने जाने की स्थिति में आन्दोलन को और तेज किया जावेगा।
( गुणशेखरन )
राज्य सचिव