सिप्टेक मे फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

 


 भोपाल,September 17, 2019 : सागर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड टेक्नोलॉजी (सिप्टेक) गांधी नगर के दू



सरे वर्ष के छात्रो ने  नए बैच 2019-23 के प्रवेशकों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया । फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन सिनियर्स व फैक्लटीज़ के साथ बातचीत का एक मंच भी रहा जिसमे छात्रो ने एक यादगार समय बिताया । सिनियर छात्रो ने जूनियर छात्रो के साथ प्रिंसिपल सिप्टेक डॉ कुलदीप गंजू और वाइस प्रिंसिपल – सिस्टेक डॉ स्वाति सक्सेना का स्वागत किया । पार्टी प्रथम वर्ष के छात्रों के रैंप वॉक के साथ शुरू हुई जिसमें उन्होने बड़े प्रभावशाली ढंग से अपना परिचय दिया जिसके बाद प्रिंसिपल डॉ कुलदीप गंजू और वाइस प्रिंसिपल – सिस्टेक डॉ स्वाति सक्सेना ने अपने छात्र जीवन के अनुभवो को साझा किया और उन्हे प्रोत्साहित किया । एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रृंखलाओ की प्रस्तुति मे छात्रो ने वेलकम डांस, ग्रुप डांस, स्टैंड-अप, स्कीट, गीत, इंटरैक्टिव गेम्स व अन्य प्रस्तुतियो को शामिल किया जिसने फ्रेशर्स पार्टी को सबके लिये यादगार बनाया । फ्रेशर्स पार्टी के प्रमुख आकर्षण टाइटल अवार्ड्स भी रहा जिसमे  केशव आनंद सिप्टेक के मिस्टर फ्रेशर 2K19 जबकि अंजलि गुप्ता ने सिप्टेक मिस फ्रेशर 2k19 का खिताब एक रोमांचक प्रतियोगिता से अपने नाम किया । फ्रेशर्स पार्टी ने आज और कल को मिलाया और भविष्य के लिए छात्रो को उत्साह से भर दिया । रोमांच के साथ छात्रों द्वारा एक दूसरे के साथ बिताये हर पल का आनंद लेते हुए पार्टी मे छात्रो ने सीनियर्स और फैक्लटीज़ के साथ सेल्फी और स्वादिष्ट भोजन के साथ फ्रेशर्स पार्टी सम्पन्न हुई ।


 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस