समग्र स्वच्छता के लिए सदैव तत्पर रा.से.यो.के स्वयंसेवक


शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय,भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा *विश्व स्वच्छता दिवस* के अवसर पर बाणगंगा चौराहे पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत समग्र स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा साफ सफाई अभियान का संचालन किया गया जिसके तहत गाजर-घास उन्मूलन, पॉलीथीन उन्मूलन अभियान चलाया गया। स्वयंसेवको द्वारा 8:00 बजे से 10:00 बजे तक दो गाड़ी सूखा व गीला कचरा इकट्ठा कर नगर निगम की गाड़ी में डाला गया। इसके साथ ही "हम स्वच्छता की शपथ लेते है कि हम अपने घरों का कचरा न सड़क पर फेंकेंगे न की किसी को फेंकने देंगे। हम अपने घरों का गिला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन मे रखेंगे और नगर निगम की गाड़ी में ही डालेंगे। हम यह भी शपथ लेते है कि हम वन-टाइम यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन का उपयोग नही करेंगे तथा शॉपिंग हेतु  कपड़े से बनी थैली का ही उपयोग करेंगे" की शपथ रा.से.यो. के स्वयंसेवको के द्वारा ली गई साथ ही बाणगंगा के पास की बस्ती पर जाकर  डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया एवं यूथ होस्टल परिसर में 25 पौधों का रोपण किया गया। यह स्वच्छता अभियान कार्यक्रम राहुल सेन के नेतृत्व में चलाया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के दिव्या नाग, सपना द्विवेदी, भूपेश पटेल, संदीप हजारिया, आकाश शुक्ला, अंकिता, दीपशिखा, हेमन्त, सहित अन्य 50 स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।

 

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस