राधारमण समूह ने किया 150 यूनिट ब्लड डोनेशन


भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एंड साइंस व भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा भोपाल द्वारा राधारमण आयुर्वेदिक मेडीकल रिसर्च हाॅस्पिटल  परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 150 विद्यार्थियों एवं के सभी सदस्यों  ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस शिविर में छात्र एवं छात्राएं दोनो ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर रेडक्रास से आए अधिकारियों ने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एकबार रक्तदान कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान से न तो किसी तरह की कमजोरी आती है और न ही शरीर को कोई नुकसान होता है। दिये गए रक्त की भरपाई भी अगले 24 घंटों में हो जाती है। इस अवसर पर हमीदिया अस्पताल की पैथोलाॅजी विभाग के प्रमुख डाॅ. पुनीत टंडन, राधारमण समूह के वाइस चेयररमेन भूपेन्द सिंह पटेल, ग्रुप डायरेक्टर डॉ जेल राणा, डॉ. लवकेश उमरे , आरआईटीएस के डायरेक्टर आर के पांडे,डीन एसबी खरे तथा राधारमण आयुर्वेदिक काॅलेज की उप अधीक्षिका डाॅ. गायत्री तैलंग मौजूद रहे। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि रक्तदान जीवनदान होता है। हम अपना रक्त देकर किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। दुर्घटनाग्रस्त एवं किसी गंभीर बीमारी से गुजर रहे लोगों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। 














Prakash Patil


Media Relations Officer














Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस