प्रकृति के दुश्मन 3 पाउच, पन्नी, पॉलीथिन

समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास*

 

 

 


 

महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती वर्ष पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें महाविद्यालय परिसर में पाउच-पन्नी-पॉलिथीन, घास एवं अन्य कचरे को उठाया गया, सभी ने निस्वार्थ भाव से यह कार्य किया, आज के स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मी बरेलिया एवं डॉ. एमपी गुप्ता के साथ ही अन्य रा.से.यो. स्वयंसेवक मौजूद रहे । इस तरह स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं सभी ने यह संकल्प लिया कि इसी तरह इसी तरह सदैव ही महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने की सहयोग करेंगे। 

इसी दौरान सभी प्रथम वर्ष के  छात्र-छात्राओं को राहुल सेन द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, लक्ष्य, विषय थीम, राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतीक एवं अन्य सभी जानकारियों से अवगत कराया। सभी स्वयंसेवकों ने बड़े ही उत्साह एवं स्फूर्ति के साथ आज के स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता दी सभी नवीन स्वयंसेवक सदैव ही राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम में दिव्या नागा, सपना द्विवेदी, भूपेश पटेल, संदीप हजारिया,अभिषेक आर्य, आकाश शुक्ला, स्वाति तिवारी, सिमरन शर्मा, छाया निमोरे, एवं अन्य 45 स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस