फार्मासिस्ट ही सबसे सफल व्यक्ति होता है
मध्यान्चल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजन
भोपाल, पटेल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स/मध्यान्चल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के स्कूल आफ फार्मेसी काॅलेज में वल्ड फार्मासिस्ट डे के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिनेश पटेल जी निदेशक मध्यान्चल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, डाॅ. एन.के.तिवारी कुलपति एम.पी.यू. प्रोफेसर सी.जे.वर्मा डायरेक्टर फार्मेसि डाॅ. शैलेष जैन रजिस्ट्रार एम.पी.यू. डाॅ. जी.एस.चौहान डाॅ. विक्रान्त जैन उपस्थित थे । डाॅ. विशाल कपूर ने सभी का स्वागत किया ,डाॅ. एन.के.तिवारी कुलपति ने छात्र/छात्राओं को संम्बोधित करते हुए कहा कि एक फार्मासिस्ट ही सबसे सफल व्यक्ति होता है । और उन्होंने यह भी कहा कि फार्मेसि दिवस को हमें बहुत समय से पहले ही मनाना चाहिए था । जबकि इसे मनाने में 97 साल लग गये सभी फार्मासिस्ट में हमें एकता की भावना देखने को मिलती है । निदेशक दिनेश पटेल जी ने सभी को फार्मेसि दिवस की सभी को बधाई दी । डाॅयरेक्टर प्रो. सी.जे.वर्मा ने फार्मासिस्ट डे के महत्व पर प्रकाश ड़ालते हुए उत्कृष्ट फार्मेसिस्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत और अच्छी पढ़ाई की आवश्यकता पर जोर दिया । डाॅ. ओ.पी.अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।