नाबार्ड, मध्य  प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा " उमंग 2019 " का आयोजन

नाबार्ड, मध्य  प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा " उमंग 2019 " का आयोजन 28 सितंबर 2019 से 06 अक्तूबर  2019 के दौरान  भोपाल हाट  परिसर में किया जा रहा है। इसमें सम्‍पूर्ण देश के जिसमें सुदूर पूर्वी राज्यों, केरल, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान एवं जम्मू कश्मीर (कुल 26 राज्य ) से कारीगर, महिलाएं एवं किसान अपने उत्पादों की बिक्री हेतु  आएंगे।



उदघाटन समारोह - दिनांक 28 सितंबर 2019 को सांयकाल 5.00  बजे  - मुख्‍य अतिथि – माननीय राज्‍यपाल, मध्‍यप्रदेश, श्री लालजी टंडन जी  
 
समापन समारोह - दिनांक 06 अक्‍टूबर 2019 को सांयकाल 7.00  बजे -मुख्‍य अतिथि – माननीय मुख्‍यमंत्री, मध्‍यप्रदेश, श्री कमलनाथ जी एवं वरिष्‍ठ मंत्रीगण  

 
दीपेंद्र कुमार



सहायक महाप्रबंधक 

पी आर ओ

नाबार्ड , भोपाल




Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस