32वींअखिल भारतीय रोप स्किपिंग खेलकूद प्रतियोगिता शारदा विहार में संपन्न

 


भोपाल। विद्या भारती खेल परिषद द्वारा आयोजित रोप रोप स्किपिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता  भोपाल में संपन्न हुई जो सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक आवासीय विद्यालय शारदा विहार में दिनांक 27 और 28 सितंबर तक चली जिसमें शारदा विहार आवासीय विद्यालय भोपाल के 14 वर्ष बालक 17 वर्ष बालक एवं 19 वर्ष बालक तीनों वर्गों में चैंपियन रहे इसके साथ ही बहनों में 14 वर्ष बहनेंं उत्तर क्षेत्र 17 वर्ष बहनें उत्तर क्षेत्र और 19 वर्ष की बहनें मध्य क्षेत्र चैंपियन रहे प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ सौ खिलाड़ियों ने सहभागिता की और 18 गोल्ड प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया।
इस अवसर पर शारदा विहार के प्रबंधक श्री अजय शिवहरे ने कहा कि मैं उन सभी खिलाड़ियों को भी शुभाकमनाएं देता हूं जो इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। यह एक खेल है और हर खिलाड़ी को इसको खेल की ही भावना से खेलना चाहिए। इसमें कोई भी टीम प्रथम और द्वितीय नहीं होती। उन्होंने आगे कहा कि हर साल की भाति इस साल भी शारदा विहार में रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने जो अपनी कला का उच्च प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया और विद्यालय को 18 गोल्ड दिलाए।
उक्त खिलाड़ी एसजीएफआई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगेलल। ज्ञातव्य रहे की विगत 3 वर्षों से एसजीएफआई में रोप स्किपिंग में शारदा विहार के भैयाओं ने हमेशा बाजी मारी है इस वर्ष भी ऐसी आशा है की 14 वर्ष बालक बालिका में हम चैंपियन होंगे।
इस अवसर पर प्रांत प्रमुख श्री मनीष वाजपेयी और शारदा विहार विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश तिवारी उपस्थित थे। खेल कोच अनिल तिवारी और खेल प्रमुख राजेन्द्र पाल और रेफरी चंद्रशेखर भी मौजूद रहें।
अनिल तिवारी


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस