Posts

12 वी CBSE क्लस्टर में सेंट जोसफ को-एड की शानदार विजय

Image
12 वी सी.बी.एस.ई. क्लस्टर बास्केटबाल प्रतियोगिता जबलपुर के डीपीएस स्कूल में दिनांक 7.10.2019 से 11.10.2019 तक आयोजित की गई जिसमे सेंट जोसफ को-एड स्कूल भोपाल के अंडर 19 बालक वर्ग में शानदार विजय हासिल की सेंट जोसफ के छात्रों ने प्रतियोगिता के शुरूवात से ही शानदार प्रर्दशन करते हुए काइस्ट चर्च स्कूल को 38 – 70 से पराजित किया । सेंट जोसफ को-एड के जय खरे एवं रेहान उद्दीन एवं आकाश भंम्बल, अमिताश रायन पाल ने शानदार प्रर्दशन किया जय खरे ने 35 पाइंट और रेहान ने 22 पाइंट बनाकर सेमी फानल में प्रवेश दिलाया । इसके पश्चात सेमी फानल में सेंट जोसफ को-एड के छात्रो ने एनडीपीएस स्कूल इंदौर को मैच में 30-52 के अन्तर से सेमी फानल मेच जीता उस मैच में भी जय खरे, रेहान उद्दीन ने और आकाश भंम्बल ने शानदार प्रर्दशन किया जिसमें अभिषेक भटेजा ने टीम के लिए डिफेंस से महत्वपूर्ण योगदान किया। टीम को फाइनल में प्रवेश दिलाया जिसमें जय ने 19 अंक और रेहान ने 15 अंको का योगदान किया और फायनल मैच में सेंट जोसफ को-एड ने मेडिकेप्स स्कूल इंदौर को पराजित कर अंडर 19 आयु वर्ग में टीम को विजय दिलाई और सेंट जोसफ को-एड के बालको ने ग

इंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव 16 अक्टूबर 2019 को भोपाल में 

इंटरप्रेन्योरशिप सेल , IIT खड़गपुर एक गैर - लाभकारी छात्र संगठन है , जो भारत में कॉलेज के छात्रों के बीच उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। हम अपनी शुरुआत के 10 वर्षों के भीतर 50 से अधिक स्टार्ट - अप के साथ देश के सबसे सफल उद्यमी संगठनों में से एक हैं। इंटरप्रेन्योरशिप सेल , IIT खड़गपुर हमारे   प्रमुख कार्यक्रमों में से एक , द इंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव (EAD) को प्रस्तुत करने में गर्व महसूस करता है। 2009 में अपनी दीक्षा के साथ , EAD अब 23 शहरों को कवर करने के लिए बढ़ गया है। जब आप देखते हैं तो आप सीखते हैं , इस मूल विचार के साथ , EAD में अतिथि व्याख्यान और कार्यशालाओं की एक श्रृंखला होती है , जिसमें छात्रों को समाज के   प्राप्तकर्ताओं ' से सीखने को मिलता है। इस वर्ष श्री प्रवीण वडालकर ( सीईओ और सह - संस्थापक , टेकाइज़र ), श्री अभिनव सक्सेना ( संस्थापक - ER 4U- ERP समाधान और व्यापार की कला ), श्री शीर्षेंदु भारद्वाज (

चंदेरी-द-मैजिक आफ वीव्स् फैशन शो-2019

Image
चंदेरी हेडलूम पार्क में आयोजित चंदेरी-द-मैजिक आफ वीव्स् फैशन शो-2019 जो कि 11 अक्टूबर को आयोजित हो रहा है में भोपाल शहर की डाॅ रीनू यादव (मिसेज इंडिया इंटरनेषनल-2019) सेलिव्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगी इसके अलावा चंदेरी साडी के साथ ही चंदेरी कपडे से बनने वाले लंहगा चुनरी, जैकेट, कुर्ता पजामा एवं बच्चों के ड्रेस की प्रमोशन के लिए रैंप वाॅक भी करेंगी। इस शो का आयोजन जिला हथकरघा एवं प्रशिक्षण केन्द्र में होगा। इसके आलावा डाॅ रीनू स्वदेशी वस्त्रों एवं खादी प्रमोशन एवं अन्य कई फैशन शो में शो स्टापर एवं सेलिव्रिटी गेस्ट के रूप में सम्मानित हो चुकी है। इस कार्यक्रम में वांटेड फिल्म की अभिनेत्री महक चहल एवं मिस इंडिया ग्लोब-2016 डिम्पल पटेल भी मौजूद रहेंगी। यह कार्यक्रम डायरेक्ट्रेट आफ हैण्डलूम के सहयोग द्वारा आयोजित हो रहा हैं। 

रोल बाॅल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कैम्पियन के 10 स्केटर्स की टीम घोषित

Image
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंदसौर पहुँचें  कैम्पियन स्कूल भोपाल के दस प्रतिभावान रोलर स्केटर्स की टीम 65वीं इंटर स्कूल रोल बाॅल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए घोषित कर दी गई हैं। “मध्यप्रदेश रोल बाॅल एसोसिएशन“ द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय रोल बाॅल प्रतियोगिता में सभी दस स्केटर्स का चयन भोपाल में उनके शानदार प्रदर्शन व उनकी योग्यता के आधार पर हुआ है। यह पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 10 से 14 अक्टूबर तक मंदसौर मध्यप्रदेश में आयोजित की जा रही हैं। यह सभी स्केटर्स अपने कोच श्री संजय मिश्रा के साथ मंदसौर के पहुँच गए हैं। कैम्पियन स्कूल की कक्षा आठवीं से बारहवीं तक अध्ययनरत् अर्थव देषपाण्डे, शाश्वत शुक्ला, अनिरूध्द दुबे, रूषिल त्रिपाठी, अतिक्ष पाटिल, पलक राजपूत, शुभि चौरसिया, प्रांचल सिंह, नंदिनी चावड़ा शिवानी ठाकुर, ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कैम्पियन स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं कोच श्री संजय मिश्रा के मागदर्शन में स्केटिंग रिंक में नियमित प्रशिक्षण लिया।  गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में संपूर्ण मध्यप्रदेश राज्य के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्

जावा मोटरसाइकिल ने 90वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एनिवर्सरी एडिशन बाइक पेश की

Image
जावा इस स्पेशल एडिशन कि सिर्फ 90 बाइक्स ही बना रहा है, जावा 500 OHV से प्रेरित इस  बाइक को जावा की 90 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष रंगों से सजाया गया है  फ्रांटिसेक जेनेक ने 1929 में चेकोस्लोवाकिया में जावा मोटरसाइकिल की नींव रखी और ब्रांड की पहली मोटरसाइकिल जावा 500 OHV को लोगों के सामने पेश किया। जावा मोटरसाइकिल के 90वीं वर्षगांठ को सेलिब्रेट करने के लिए, क्लासिक लीजेंड्स  प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में जावा बाइक्स की स्पेशल 90वीं एडिशन को भारतीय बाजार में उतरा हैं।   जावा की यह बाइक ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आ रही है, यह बाइक 1929 में शुरू हुए जावा बाइक्स के 90 सालों के शानदार सफर की याद दिलाती हैं। जावा इस एनिवर्सरी एडिशन की सिर्फ 90 बाइक्स ही बना रहा है, और इस जावा 500 OHV बाइक को कंपनी के 90वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष रंगों से सजाया गया हैं। प्रत्येक मोटरसाइकिल केफ्यूल टैंक पर जावा के 90वीं वर्षगांठ का विशेष प्रतीक चिन्ह लगा होगा और हर मोटरसाइकिल को अपना सीरियल नंबर भी दिया गया है।  इस बाइक की कीमत में भी कोई अंतर नहीं रखा गया हैं, यह बाइक भी जावा के ड्यूल चैनल एबीएस वा

राधारमण  में विद्यार्थी व इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स सीखेंगे 4 जी मैन्युफैक्चरिंग टेक्नालाॅजी

भोपाल। राधारमण समूह के विद्यार्थी उद्योग जगत में आ रहे नवीनतम तकनीकी बदलावों को जानने के लिए 14 से 18 अक्टूबर तक एक खास टेेªनिंग प्रोग्राम में शामिल होंगे। एनआईटी व आईआईटी जैसे दिग्गज संस्थानों सहित उद्योग जगत के विशेषज्ञ यह प्रशिक्षण एमटेक विद्यार्थियों के साथ साथ इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स को देंगे। इस 4 जी मैन्युफेक्चरिंग टेक्नालाॅजी ट्रेंनिग प्रोग्राम में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजो के विद्यार्थी, शोधार्थी उपस्थित रहेंगे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर मुकेश पांडे डीन आरजीपीवी और मुख्य वक्ता डॉ एस. के शर्मा प्रोफेसर मैकेनिकल इंजीनियरिंग आईआईटी बीएचयू वाराणसी से रहेंगे  राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, टेक्विप (टेक्निकल एजूकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम) तथा  राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में 4 जी टेक्नालाॅजी के साथ साथ आॅटोमेशन व डाटा एक्सचेंज पर भी जानकारी प्रदान की जाएगी। रााधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि आज के दौर में जिस तेजी से टेक्नालाॅजी में बदलाव आ रहे हैं  ऐसे

मध्य प्रदेश में सिटी वॉक फेस्टिवल का शुभारम्‍भ

Image
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित 'सिटी वॉक फेस्टिवल' का शुभारंभ प्रदेश के 11 प्रमुख जिलों ( भोपाल , इंदौर , उज्जैन , ग्वालियर , पन्ना , विदिशा , खजुराहो , चंदेरी , जबलपुर , बुरहानपुर , ओरछा ) में आज दिनांक 12 अक्‍टूबर 2019 को किया जा रहा है।  प्रात: 8:00 बजे आयोजित इस सिटी वॉक फेस्टिवल के अंतर्गत भोपाल में हैरिटेज वॉक पुराने भोपाल स्थित कमला पार्क से प्रारंभ होकर गौहर महल एवं सदर मंजिल होते हुए इकबाल मैदान पर समाप्‍त होगी। इसी प्रकार इन्‍दौर में हैरिटेज वॉक छतरीपुरा से प्रारंभ होकर राजवाड़ा पैलेस , ग्‍वालियर में ग्‍वालियर फोर्ट एवं ओरछा में साईकिल वॉक बेतवा रिसोर्ट से प्रारंभ होगी।   प्रबंध संचालक , मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड श्री फैज़ अहमद किदवई ने बताया “ मध्य प्रदेश में सिटी वॉक फेस्टिवल के आयोजन की यह पहल राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हमारे द्वारा किया गया एक प्रयास है जिससे कि पर्यटक राज्‍य की विरासत , इतिहास , संस्कृति और परंपराओं के बारे में जान सकें। हमारा सभी प्रदेश वासियों से आग्रह है कि इस पहल में शामिल हों और स्थानीय और वैश्विक पर्यटको