कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो-कामयाबी पीछे-पीछे आएगी
दीक्षारंभ कार्यक्रम में मंत्री श्री पटवारी ने किया विद्यार्थियों से संवाद भोपाल : सोमवार, सितम्बर 23, 2019, 18:57 IST उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने आज बी.एस.एस. कॉलेज में 'उन्मुक्त नवदृष्टि' विद्यार्थी दीक्षारंभ कार्यक्रम में नव-प्रवेशित विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। श्री पटवारी ने कहा कि चुनौतियों से भरे जीवन में कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो, कामयाबी आपके पीछे आएगी। उन्होंने 17 कॉलेजों से आए स्नातक प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कॉलेज का पहला दिन उत्सव के समान होता है। नया वातावरण, नए दोस्त और नए परिवेश में आते ही युवा वर्तमान व्यवस्था में परिवर्तन चाहता है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें। विपरीत परिस्थिति में युवा निराश न हों, अपनी मेहनत पर भरोसा करें और प्रयास जारी रखें। उत्कृष्टता संस्थान भोपाल के पीयूष शुक्ला के प्रश्न 'प्रदेश के विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए मध्यप्रदेश के ही संस्थानों को अपनायें, ऐसी व्यवस्था ...