बीएसएनएल की अनोखी योजनाः 5 मिनट बात करो - 6 पैसे पाओ

योजना 29 फरवरी 2020 तक


भोपाल, दिनांक 17/02/2020ः- भारत सरकार की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल एक ऐसा ऑफर लेकर आ रही है जिसे नकारना मुश्किल होगा। अपनी तरह की पहली और अनोखी योजना के अनुसार कंपनी ग्राहकों को हर पांच मिनट की वॉयस काल के लिए 6 पैसे दे रही है। इस संबंध में डॉ. महेश शुक्ला, मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएनएल मध्यप्रदेष परिमंडल, ने बताया कि दूरसंचार क्षेत्र में चल रही गला काट प्रतियोगिता, काल दरों को बढ़ाने के चलन और अत्यंत विषम परिस्थितियों में भी बीएसएनएल ने ना तो किसी भी तरह की दरों में वृद्धि की है बल्कि अपने वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और एफटीटीएच के कनेक्षनों के उपभोक्ताओं को पाँच मिनट के आउटगोईंग काल पर 6 पैसे वापस भी कर रही है । 


इसके संबंध में डॉ. शुक्ला ने बताया कि लेवल 1 कॉल को छोड़कर किसी भी नेटवर्क के लैंडलाइन/मोबाइल पर सभी लोकल/एसटीडी कॉल, जो कि बीएसएनएल के अनलिमिटेड प्लान, सीमित मुफ्त कॉल के प्लान, जीरो रेंटल प्लान और जिनके पास रेंट फ्री दूसरा फोन हैं, इस तरह के किसी भी बीएसएनएल लैंडलाइन/ब्रॉडबैण्ड कनेक्शनों से किए जाते हैं तो 6 पैसे केश बेक किए जा सकेंगे। 6 पैसे प्रति कॉल का अर्थ है अगर उपभोक्ता ने 5 मिनट और उससे अधिक समय के लिए एक आउटगोइंग कॉल किया है तो 6 पैसे उसके खाते में वापस हो जाएंगे, अधिकतम कैश बैक सीमा 50 / - रुपये प्रति माह होगी। यह योजना केवल सीमित अवधि के लिए है और यह 29 फरवरी 2020 तक लागू रहेगी। इच्छुक ग्राहकों को योजना के विवरण के साथ-साथ लागू करवाने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल से नंबर 09478053334 पर ’ACT 6paisa’ एसएमएस करना होगा।


सार्वजनिक टेलीफोन, एसआईपी फोन, सेवा कनेक्शन फोन, एमओयू योजना के फोन, आईएसडीएन कनेक्शन और विंग कनेक्शन पर यह योजना लागू नहीं होगी।


बीएसएनएल की परंपरागत पारदर्शिता नीति के अनुसार, कैश बैक और उसके समायोजन की राशि, ग्राहकों के मासिक टेलीफोन बिलों में भी प्रदर्शित की जाएगी।


    आगे डॉ.शुक्ला ने बताया कि बीएसएनएल लाभ हानि की गणना किए बगैर देश के हर नागरिक को अत्यंत किफायती दामों पर विष्व स्तरीय दूरसंचार सेवाए देने के लिए प्रतिबद्ध है ।  



जनसम्पर्क अधिकारी


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस